ETV Bharat / state

गढ़वा में छह अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, नक्सली बनकर वसूलना चाहते थे लेवी - Six Criminals Arrested In Garhwa - SIX CRIMINALS ARRESTED IN GARHWA

Garhwa police action. आधा दर्जन अपराधी गढ़वा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. अपराधियों का यह गिरोह नक्सली संगठन के नाम पर कारोबारियों से लेवी वसूलने की फिराक में था. पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किया है.

Six Criminals Arrested In Garhwa
गढ़वा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते एसपी दीपक कुमार पांडेय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 8:02 PM IST

पलामू/गढ़वाः अपराधी नक्सली बनकर बीड़ी पत्ता के कारोबारियों से लेवी वसूलने के फिराक में थे. मामले की जानकारी मिलते ही गढ़वा पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा, आठ गोली और छह खोखा बरामद किया है.

टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने की फिराक में थे अपराधी

गिरफ्तार अपराधी प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नाम पर लेवी वसूलना चाहते थे. गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रामकंडा थाना क्षेत्र के टोंकी गांव के ठोंगापानी में चार से पांच संख्या में वर्दीधारी संदिग्ध घूम रहे हैं, जो नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते का सदस्य बताकर विभिन्न विकास योजनाओं में ठेकेदारों और कारोबारियों को लेवी के लिए डरा-धमका रहे हैं.

पुलिस को देखकर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

सूचना मिलने के बाद रंका एसडीपीओ रोहित रंजन के नेतृत्व में एक सर्च अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान जैसे ही पुलिस ठोंगापानी पहुंची वर्दी धारी लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया.

पुलिस ने मौके से गढ़वा के मंझिआंव के रहने वाले आनंद सिंह, गढ़वा माइनराल के मध्य के रहने वाले राहुल कुमा, संतोष चौधरी, ननकू चौधरी, गढ़वा के बरडीहा के रहने वाले नंदू विश्वकर्मा, गढ़वा के सिद्धेकला के रहने वाले जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ननकू चौधरी और आनंद सिंह गढ़वा और पलामू में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. ननकू चौधरी पूर्व में रांची के मांडर में भी हथियार के साथ पकड़ा गया था.

गढ़वा एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी नक्सली बनकर लेवी वसूलने की फिराक में थे. सभी अपराधी टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलना चाहते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और हथियार बरामद किया है.

अपराधियों ने देसी कट्टा को किया था मोडिफाइ, नंदू विश्वकर्मा ने तैयार किया था हथियार

गिरफ्तार अपराधियों ने लेवी वसूलने के लिए देसी कट्टा को मॉडिफाइ किया था, ताकि यह देखने में बड़ा हथियार लगे. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि नंदू विश्वकर्मा ने सभी हथियारों का मॉडिफाइ किया था और गिरोह को उपलब्ध करवाया था.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में सर्च अभियान में चार संदिग्ध वर्दीधारी पकड़े गए! इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू - Naxalite Arrested

नक्सली संगठन टीएसपीसी का खौफनाक चेहरा! TSPC के खिलाफ बनाई गई है स्पेशल टीम - Naxalite Organization TSPC

गढ़वा पुलिस को सफलताः शिकंजे में आया जेजेएमपी का कमांडर, 2023 में रंका थाना प्रभारी को मारी थी गोली - Naxalite Arrested In Garhwa

पलामू/गढ़वाः अपराधी नक्सली बनकर बीड़ी पत्ता के कारोबारियों से लेवी वसूलने के फिराक में थे. मामले की जानकारी मिलते ही गढ़वा पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा, आठ गोली और छह खोखा बरामद किया है.

टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने की फिराक में थे अपराधी

गिरफ्तार अपराधी प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नाम पर लेवी वसूलना चाहते थे. गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रामकंडा थाना क्षेत्र के टोंकी गांव के ठोंगापानी में चार से पांच संख्या में वर्दीधारी संदिग्ध घूम रहे हैं, जो नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते का सदस्य बताकर विभिन्न विकास योजनाओं में ठेकेदारों और कारोबारियों को लेवी के लिए डरा-धमका रहे हैं.

पुलिस को देखकर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

सूचना मिलने के बाद रंका एसडीपीओ रोहित रंजन के नेतृत्व में एक सर्च अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान जैसे ही पुलिस ठोंगापानी पहुंची वर्दी धारी लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया.

पुलिस ने मौके से गढ़वा के मंझिआंव के रहने वाले आनंद सिंह, गढ़वा माइनराल के मध्य के रहने वाले राहुल कुमा, संतोष चौधरी, ननकू चौधरी, गढ़वा के बरडीहा के रहने वाले नंदू विश्वकर्मा, गढ़वा के सिद्धेकला के रहने वाले जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ननकू चौधरी और आनंद सिंह गढ़वा और पलामू में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. ननकू चौधरी पूर्व में रांची के मांडर में भी हथियार के साथ पकड़ा गया था.

गढ़वा एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी नक्सली बनकर लेवी वसूलने की फिराक में थे. सभी अपराधी टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलना चाहते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और हथियार बरामद किया है.

अपराधियों ने देसी कट्टा को किया था मोडिफाइ, नंदू विश्वकर्मा ने तैयार किया था हथियार

गिरफ्तार अपराधियों ने लेवी वसूलने के लिए देसी कट्टा को मॉडिफाइ किया था, ताकि यह देखने में बड़ा हथियार लगे. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि नंदू विश्वकर्मा ने सभी हथियारों का मॉडिफाइ किया था और गिरोह को उपलब्ध करवाया था.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में सर्च अभियान में चार संदिग्ध वर्दीधारी पकड़े गए! इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू - Naxalite Arrested

नक्सली संगठन टीएसपीसी का खौफनाक चेहरा! TSPC के खिलाफ बनाई गई है स्पेशल टीम - Naxalite Organization TSPC

गढ़वा पुलिस को सफलताः शिकंजे में आया जेजेएमपी का कमांडर, 2023 में रंका थाना प्रभारी को मारी थी गोली - Naxalite Arrested In Garhwa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.