ETV Bharat / state

'केवल चुनाव चिह्न नहीं, सिवान के सम्पूर्ण विकास का वादा है ऑटो रिक्शा', टेम्पो में बैठकर हिना शहाब ने किया प्रचार - HENA SHAHAB - HENA SHAHAB

Hena Shahab Got Auto Symbol : सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब अपने समर्थकों के टेम्पो में नजर आईं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने उनके समर्थन में खूब नारेबाजी की. बता दें कि हिना शहाब का चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप है.

निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब
निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 1:57 PM IST

Updated : May 11, 2024, 2:31 PM IST

सिवान निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब (ETV Bharat)

सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब लोकसभा 18 सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. सिंबल अलॉट होने के बाद उन्होंने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं निर्दलीय हूं और मुझे ऑटो छाप चुनाव चिन्ह मिला है. मैं तमाम लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आने वाले 25 तारीख को मेरे इस टेम्पो छाप पर बटन दबाकर मुझे सहयोग दें और दिल्ली भेजें.'

टेम्पो में नजर आईं हिना शहाब: उसके बाद हिना शहाब ने अपने कार्यालय से टेंपो को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें वह खुद सवार थी. यही नहीं टेंपो में हिना बैठी और शहर भी घूमा. हिना शहाब का यह दृश्य देखने वालों का तांता लगा रहा, लोग हिना शहाब की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें. इस दौरान हिना शहाब ने अपने प्रधान कार्यालय से लेकर श्रीनगर तक टेंपो का सवारी की.

टेम्पू में समर्थकों के साथ दिखी हिना शहाब
टेम्पो में समर्थकों के साथ दिखी हिना शहाब (ETV Bharat)

"सिवान सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं, मेरे लिए बल्कि ये एक परिवार है. एक बेटी, मां और बहू होने के नाते आप सब लोगों से विनती भी करना चाहती हूं कि मेरे चुनाव चिह्न ऑटो रिक्शा पर अपना मुहर लगाकर अपनी बेटी को सेवा का मौका दें. ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि सिवान के सम्पूर्ण विकास के लिए किया गया आपसे वादा है. उस वादे को पूरा करने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करुंगी."- हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान लोकसभा सीट

सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब
सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब (ETV Bharat)

खूब लगे हिना शहाब जिंदाबाद के नारे: वहीं उनके कार्यकर्ता ऑटो के दोनों तरफ खड़े हो गए और हिना शहाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. आपको बता दें कि हिना हमेशा राजद की टिकट पर चुनाव लड़ती रही हैं. तीन बार हार के बाद चौथी बार अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीवान में लड़ रही हैं. जहां सभी दलों के नेताओं का दावा है कि वह जीत रही हैं, वहीं हिना शहाब का भी दावा है कि वह जीत रही हैं.

हिना शहाब को देखने वालों की लगी भीड़
हिना शहाब को देखने वालों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

"यह टेंपो दिल्ली तक जाएगी. अब किसी तरह की कोई भी बात सोचने की जरूरत नहीं है. मैं पहले ही कह चुकी हूं कि सभी लोग मेरे हैं, सभी रंग मेरे हैं. मेरी किसी से लड़ाई नहीं है मेरा कोई विरोधी नहीं है."- हिना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी

एनडीए में जाने के सवाल पर क्या कहा?: मीडिया ने सवाल किया कि क्या आप जीत कर एनडीए का हिस्सा बनना चाहेंगी तो उन्होंने फिर वही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सिवान की जनता जिधर जाएगी, जिधर उनका मिजाज होगा, वही काम होगा. उन्होंने कहा कि अब वह राजद से पूरी तरह किनारा कर चुकी हैं. अब देखना यह है कि सिवान की जनता क्या हिना शहाब के सर पर ताज पहनाती है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः

हिना शहाब क्या NDA में शामिल होंगी या पूरी कवायद सिर्फ वोट बैंक को दिग्भ्रमित करने वाली है? - Hena Shahab

भगवा गमछा धारियों से घिरी दिखीं शहाबुद्दीन की पत्नी, क्या NDA में होंगी शामिल? हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान - Hena Shahab

सिवान निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब (ETV Bharat)

सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब लोकसभा 18 सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. सिंबल अलॉट होने के बाद उन्होंने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं निर्दलीय हूं और मुझे ऑटो छाप चुनाव चिन्ह मिला है. मैं तमाम लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आने वाले 25 तारीख को मेरे इस टेम्पो छाप पर बटन दबाकर मुझे सहयोग दें और दिल्ली भेजें.'

टेम्पो में नजर आईं हिना शहाब: उसके बाद हिना शहाब ने अपने कार्यालय से टेंपो को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें वह खुद सवार थी. यही नहीं टेंपो में हिना बैठी और शहर भी घूमा. हिना शहाब का यह दृश्य देखने वालों का तांता लगा रहा, लोग हिना शहाब की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें. इस दौरान हिना शहाब ने अपने प्रधान कार्यालय से लेकर श्रीनगर तक टेंपो का सवारी की.

टेम्पू में समर्थकों के साथ दिखी हिना शहाब
टेम्पो में समर्थकों के साथ दिखी हिना शहाब (ETV Bharat)

"सिवान सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं, मेरे लिए बल्कि ये एक परिवार है. एक बेटी, मां और बहू होने के नाते आप सब लोगों से विनती भी करना चाहती हूं कि मेरे चुनाव चिह्न ऑटो रिक्शा पर अपना मुहर लगाकर अपनी बेटी को सेवा का मौका दें. ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि सिवान के सम्पूर्ण विकास के लिए किया गया आपसे वादा है. उस वादे को पूरा करने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करुंगी."- हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान लोकसभा सीट

सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब
सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब (ETV Bharat)

खूब लगे हिना शहाब जिंदाबाद के नारे: वहीं उनके कार्यकर्ता ऑटो के दोनों तरफ खड़े हो गए और हिना शहाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. आपको बता दें कि हिना हमेशा राजद की टिकट पर चुनाव लड़ती रही हैं. तीन बार हार के बाद चौथी बार अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीवान में लड़ रही हैं. जहां सभी दलों के नेताओं का दावा है कि वह जीत रही हैं, वहीं हिना शहाब का भी दावा है कि वह जीत रही हैं.

हिना शहाब को देखने वालों की लगी भीड़
हिना शहाब को देखने वालों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

"यह टेंपो दिल्ली तक जाएगी. अब किसी तरह की कोई भी बात सोचने की जरूरत नहीं है. मैं पहले ही कह चुकी हूं कि सभी लोग मेरे हैं, सभी रंग मेरे हैं. मेरी किसी से लड़ाई नहीं है मेरा कोई विरोधी नहीं है."- हिना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी

एनडीए में जाने के सवाल पर क्या कहा?: मीडिया ने सवाल किया कि क्या आप जीत कर एनडीए का हिस्सा बनना चाहेंगी तो उन्होंने फिर वही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सिवान की जनता जिधर जाएगी, जिधर उनका मिजाज होगा, वही काम होगा. उन्होंने कहा कि अब वह राजद से पूरी तरह किनारा कर चुकी हैं. अब देखना यह है कि सिवान की जनता क्या हिना शहाब के सर पर ताज पहनाती है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः

हिना शहाब क्या NDA में शामिल होंगी या पूरी कवायद सिर्फ वोट बैंक को दिग्भ्रमित करने वाली है? - Hena Shahab

भगवा गमछा धारियों से घिरी दिखीं शहाबुद्दीन की पत्नी, क्या NDA में होंगी शामिल? हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान - Hena Shahab

Last Updated : May 11, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.