ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सिवान का बड़हरिया, जमीन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - MURDER IN SIWAN - MURDER IN SIWAN

CRIMINALS SHOT DEAD BUSINESSMAN: सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोलियों से भून दिया. घटना बड़हरिया थाना इलाके की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी, पढ़िये पूरी खबर.

जमीन कारोबारी का सरेआम मर्डर
जमीन कारोबारी का सरेआम मर्डर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 8:49 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने फिर कहर बरपाया और गोली मारकर एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना बड़हरिया थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने गौसिया हाता निवासी शाहबाज आलम को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया.

अपने घर जा रहे थे शाहबाजः बताया जाता है कि शाहबाज आलम बाजार से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तभी ज्ञानी मोड़ के पास पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शाहबाज अभी कुछ समझ पाते तबतक अपराधियों ने उनको भी गोलियों से छलनी कर दिया. शाहबाज पर गोलियों की बौछार कर अपराधी आराम से फरार हो गये.

गोलीबारी से मचा हड़कंपः गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आसपास के लोगों ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े शाहबाज को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों की टीम ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया.

हत्या की खबर मिलते ही मचा कोहरामः शाहबाज की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के गांव के ही रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि शाहबाज जमीन का कारोबार करते थे और सिवान से अपने घर लौट रहे थे. शाहबाज को अपराधियों ने गोली मारी है इसकी सूचना हमें आधे घंटे बाद मिली.

"ज्ञानी मोड़ के पास शाहबाज आलम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. सूचना मिलने के तत्काल बाद ही बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-अमितेश कुमार, एसपी, सिवान

ये भी पढ़ेंःदूसरी जाति में शादी के कारण पिछले महीने हुआ था बवाल, अब दोस्त ने ही मार दी युवक की गर्दन में गोली - Firing In Siwan

'बिहार में बीजेपी नेता ने खुद को गोली से उड़ाया..', आत्महत्या के एंगल से पुलिस कर रही जांच - Siwan BJP Leader Commit Suicide

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने फिर कहर बरपाया और गोली मारकर एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना बड़हरिया थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने गौसिया हाता निवासी शाहबाज आलम को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया.

अपने घर जा रहे थे शाहबाजः बताया जाता है कि शाहबाज आलम बाजार से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तभी ज्ञानी मोड़ के पास पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शाहबाज अभी कुछ समझ पाते तबतक अपराधियों ने उनको भी गोलियों से छलनी कर दिया. शाहबाज पर गोलियों की बौछार कर अपराधी आराम से फरार हो गये.

गोलीबारी से मचा हड़कंपः गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आसपास के लोगों ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े शाहबाज को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों की टीम ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया.

हत्या की खबर मिलते ही मचा कोहरामः शाहबाज की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के गांव के ही रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि शाहबाज जमीन का कारोबार करते थे और सिवान से अपने घर लौट रहे थे. शाहबाज को अपराधियों ने गोली मारी है इसकी सूचना हमें आधे घंटे बाद मिली.

"ज्ञानी मोड़ के पास शाहबाज आलम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. सूचना मिलने के तत्काल बाद ही बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-अमितेश कुमार, एसपी, सिवान

ये भी पढ़ेंःदूसरी जाति में शादी के कारण पिछले महीने हुआ था बवाल, अब दोस्त ने ही मार दी युवक की गर्दन में गोली - Firing In Siwan

'बिहार में बीजेपी नेता ने खुद को गोली से उड़ाया..', आत्महत्या के एंगल से पुलिस कर रही जांच - Siwan BJP Leader Commit Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.