उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में चाकू बाजी की घटना में घायल हुए छात्र का उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है. हालांकि उदयपुर शासन प्रशासन की ओर से आज रात 10 बजे तक नेट बंद किया गया है. रविवार को एक बार फिर शहर के मुखर्जी चौक इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. उनके साथ में घायल युवक के परिजन भी मौजूद थे. रविवार को घायल स्टूडेंट की मां के साथ बड़ी संख्या में लोग शहर के मुखर्जी चौक पर पहुंचे. यहां से वे नारेबाजी करते हुए एमबी हॉस्पिटल पहुंचे हैं. हालांकि, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस तैनात है. 24 घंटों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. लेकसिटी में भड़की हिंसा के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
शांति बनाए रखने की अपील : उदयपुर में स्कूली छात्र पर हमले के बाद दो दिन से स्थितियां तनावपूर्ण है. एमबी हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज चल रहा है और इधर शहर में अफवाहों का दौर जारी है. रविवार सुबह भी बच्चे की मौत की अफवाह फैल गई उसके बाद घायल के घर के बाहर नीचे लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आई और अंजुमन एरिया में जय श्री राम के नारे लगाती हुई घंटाघर की ओर चली गई. उदयपुर एसपी ने घायल छात्र के पिता को आश्वस्त किया कि बच्चे की हालत स्थिर है और अफवाहों पर ध्यान ना दे, जो भी अपडेट होगी वो प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. चाकूबाजी की घटना के 48 घंटे बाद शहर में जनजीवन सामान्य है. रविवार सुबह भी कई इलाकों में बाजार खुले हैं. हालांकि, पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. सुरक्षा के लिहाज से आज भी शहर में इंटरनेट बंद है.
उदयपुर में घायल युवक की मां ने बच्चों से नहीं मिलने का प्रशासन पर आरोप लगाया था. जिसके बाद युवक के परिजन और अन्य लोग मुखर्जी चौक पहुंचे थे जहां अचानक माहौल गर्मा गया, लेकिन इसके बाद उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें समझाइश कर एमबी अस्पताल भेजा गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
अफवाहों पर ध्यान न दें : उदयपुर एसपी ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया अफवाह पर ध्यान न दें. बच्चों से परिजन अस्पताल में मिल सकते हैं. बच्चे के मेडिकल अपडेट जारी किए जा रहे हैं. कंफ्यूजन की स्थिति में परिजन मुखर्जी चौक पर पहुंचे थे. वे बच्चे की स्थित जान सकते हैं. उन्होंने बताया था कि घायल बच्चे की मां हॉस्पिटल में बेटे से मिलने गई थी तब मिलने नहीं दिया. इस बात को लेकर वह नाराज हो गई और कुछ परिजनों के साथ मुखर्जी चौक चली गई.
आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा : वहीं इस मामले के आरोपी छात्र को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. आरोपी का पिता अब भी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
उदयपुर में धारा 144 और नेटबंदी : उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकू बाजी के बाद उपजे विवाद के कारण उदयपुर शासन प्रशासन में नेट बंद कर दिया था. जो आज रात 10 बजे तक बंद किया गया है. वहीं दूसरी और उदयपुर के एमबी अस्पताल में जयपुर से आए स्पेशल डॉक्टर की टीम लगातार घायल छात्र का इलाज करने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि स्कूल में लंच के दौरान दोनों छात्रों के बीच होमवर्क को लेकर कहा सुनी हुई थी. छात्र की जांघ में चाकू लगने से सिर तक खून पहुंचाने वाली नस कट गई थी. आरएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर ने बताया कि घायल युवक का इलाज उदयपुर के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
आरोपी छात्र के घर चला बुलडोजर: हालांकि, इससे पहले इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी युवक के मकान पर बुलडोजर चलाया था और पूरे मकान को जमीनदोंज कर दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जिस मकान में रहता था वह किराए का मकान था, लेकिन प्रशासन का कहना है कि पूरा मकान वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था जो की पूर्ण रूप से अवैध था.