सीतापुर : जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की नसबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो गया. इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएचसी कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को भी वहां से हटा दिया है. इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराने की तैयारी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष में एक महिला की नसबंदी से संबंधित वीडियो सामने आया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरगांव सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को वहां से स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया भेज दिया. उनके एक माह के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है.
सीएचसी अधीक्षक डाॅ. नीतेश वर्मा से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. उप मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमंडा भेज दिया है. इसके अलावा इनके एक माह के वेतन भुगतान पर भी रोक लगाते हुए इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी उप मुख्यमंत्री ने दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. इस संबंध में उप मुख्यमंत्री ने 4 दिनों में प्रकरण की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. शासन स्तर से भी दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मैनपुरी में 5100 रुपये नेग के लिए स्टाफ नर्स ने देरी से परिवार को सौंपा नवजात, 40 मिनट तक टेबल पर पड़ा रहा, मौत