ETV Bharat / state

सीता सोरेन ने गांडेय में हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा– मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य का विकास संभव - Sita Soren campaigned for BJP - SITA SOREN CAMPAIGNED FOR BJP

Sita Soren campaigned for BJP. सीता सोरेन ने गांडेय में बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

SITA SOREN CAMPAIGNED FOR BJP
लोगों के बीच सीता सोरेन (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 10:57 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: सोरेन परिवार की बड़ी बहू और दुर्गा सोरेन की पत्नी दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन शुक्रवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद और गांडेय में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. इस क्रम में पहले उन्होंने बेंगाबाद के कर्मजोरा स्थित सिदो कान्हू पार्क पहुंची और झारखंड के वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बेंगाबाद के डाकबंगला चौक और गांडेय में आयोजित नुक्कड़ सभा में सीता सोरेन ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. इस सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया और अपना विकास किया. उन्होंने बिना नाम लिए कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा स्टेज पर आकर गरजने से और झूठी बातें करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि देश और राज्य का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. वर्तमान में झारखंड राज्य में सिर्फ चेहरा बदलने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास नहीं किया बल्कि राज्य को लूटने का काम किया है. ये सरकार झूठ का पुलिंदा और जुमलेबाज साबित हुई है.

सीता सोरेन ने लोगों से विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कोडरमा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को वोट देने की अपील की, मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

गांडेय, गिरिडीह: सोरेन परिवार की बड़ी बहू और दुर्गा सोरेन की पत्नी दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन शुक्रवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद और गांडेय में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. इस क्रम में पहले उन्होंने बेंगाबाद के कर्मजोरा स्थित सिदो कान्हू पार्क पहुंची और झारखंड के वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बेंगाबाद के डाकबंगला चौक और गांडेय में आयोजित नुक्कड़ सभा में सीता सोरेन ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. इस सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया और अपना विकास किया. उन्होंने बिना नाम लिए कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा स्टेज पर आकर गरजने से और झूठी बातें करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि देश और राज्य का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. वर्तमान में झारखंड राज्य में सिर्फ चेहरा बदलने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास नहीं किया बल्कि राज्य को लूटने का काम किया है. ये सरकार झूठ का पुलिंदा और जुमलेबाज साबित हुई है.

सीता सोरेन ने लोगों से विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कोडरमा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को वोट देने की अपील की, मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

गांडेय में सोरेन परिवार की परीक्षा, कल्पना के लिए कहां है चुनौती, उनकी जीत और हार तय करेगी झारखंड की राजनीति - Gandey by election

गांडेय विधानसभा में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- विश्व का सबसे झूठा नेता है मोदी, दो गुजराती चाहते हैं बिहारी झारखंडी को डराना - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.