कवर्धा: कवर्धा में 6 मई को कोमल साहू की लाश एक पेड़ से लटकी हुई मिली थी. इस केस में गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर एसआईटी जांच का गठन किया गया है. पुलिस इस केस में आत्महत्या और मर्डर दोनों एंगल से जांच कर रही थी. इस बीच मृतक की पत्नी की मांग पर गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है.
बेमेतरा कलेक्टर की अगुवाई में होगी जांच: बेमेतरा कलेक्टर रामकृष्ण साहू की अगुवाई में ये जांच कराई जाएगी. बेमेतरा कलेक्टर रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में 06 सदस्यों की एसआईटी टीम इस केस में जांच करेगी. कोमल साहू की लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरी घटना: कवर्धा के पिपरिया में 6 मई को कोमल साहू की लाश एक बबूल के पेड़ से लटकी हुई मिली थी. इस केस में पुलिस ने जांच की. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया था. कोमल साहू के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले थे. जिसके आधार पर परिजन इस केस में हत्या के एंगल से जांच की मांग कर रहे थे. परिजनों ने कवर्धा के विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात कर इसमें हाई लेवल जांच की मांग की थी. जिसके आधार पर गृह मंत्री ने केस में एसआईटी जांच की मांग की है. एसआईटी टीम के सदस्यों में बेमेतरा कलेक्टर रामकृष्ण साहू को अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय खैरागढ़ , वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहन पटेल दुर्ग समेत 6 लोगों की टीम इसमें है.