ETV Bharat / state

SIT करेगी भोपाल की मासूम के रेप और हत्या केस की जांच, उच्च स्तरीय टास्कफोर्स गठन की मांग - SIT for Bhopal Girl Murder Case - SIT FOR BHOPAL GIRL MURDER CASE

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फांसी की सजा की बात कही है. पुलिस ने आरोपी के साथ उसकी मां और बहन को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है.

BHOPAL 5 YEAR OLD GIRL MURDER
भोपाल में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 5:32 PM IST

भोपाल: शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से लापता हुई 5 साल की बच्ची का शव उसके पड़ोस के फ्लैट में पानी की टंकी में मिला है. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां व बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की बात कही है.

एसआईटी करेगी मामले की जांच

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे मामले को लेकर अपने X पोस्ट पर लिखा कि ''भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता. इस प्रकरण में लगभग 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे. इस घृणित अपराध की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए. इस तरह के वीभत्स अपराधों में फांसी का प्रावधान है और हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले. इसके साथ प्रदेश में इस तरह के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है.''

भोपाल में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली

भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर गला दबाकर हत्या

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग से गायब हुई 5 साल की बच्ची के मामले में प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या की गई है. आरोपी ने शव को कपड़ों में लपेटकर कमरे में रखी पानी की टंकी में छिपा दिया था. मुख्य आरोपी अतुल निहाले को भोपाल स्टेशन से दबोच लिया है. इसके अलावा अतुल की बहन और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर साक्ष्य मिटाने का आरोप है.''

कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय टास्कफोर्स के गठन की मांग

वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे मामलों को कंट्रोल करने के लिए उच्च स्तरीय टास्कफोर्स के गठन की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि " प्रदेश में हर रोज सामने आ रही महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हो रहे कुकृत्य के समाचार अख़बारों में पढ़कर सिर शर्म से झुक जाता है. प्रदेश का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां बेटियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी क़दम उठाने का इरादा नहीं रखती."

"असली कानून व्यवस्था वह होती है जिसके डर से असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाएं अंजाम देने से डरें, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था का भय बिलकुल ख़त्म होता जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस संबंध में उच्च स्तरीय टास्कफोर्स का गठन किया जाए, सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को महिला अपराधों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी जाए और स्कूलों में विशेष कैंप लगाकर बेटियों को अपनी सुरक्षा के उपाय के बारे में सजग और सतर्क होने का प्रशिक्षण दिया जाए."

भोपाल: शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से लापता हुई 5 साल की बच्ची का शव उसके पड़ोस के फ्लैट में पानी की टंकी में मिला है. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां व बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की बात कही है.

एसआईटी करेगी मामले की जांच

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे मामले को लेकर अपने X पोस्ट पर लिखा कि ''भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता. इस प्रकरण में लगभग 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे. इस घृणित अपराध की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए. इस तरह के वीभत्स अपराधों में फांसी का प्रावधान है और हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले. इसके साथ प्रदेश में इस तरह के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है.''

भोपाल में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली

भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर गला दबाकर हत्या

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग से गायब हुई 5 साल की बच्ची के मामले में प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म और उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या की गई है. आरोपी ने शव को कपड़ों में लपेटकर कमरे में रखी पानी की टंकी में छिपा दिया था. मुख्य आरोपी अतुल निहाले को भोपाल स्टेशन से दबोच लिया है. इसके अलावा अतुल की बहन और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर साक्ष्य मिटाने का आरोप है.''

कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय टास्कफोर्स के गठन की मांग

वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे मामलों को कंट्रोल करने के लिए उच्च स्तरीय टास्कफोर्स के गठन की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि " प्रदेश में हर रोज सामने आ रही महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हो रहे कुकृत्य के समाचार अख़बारों में पढ़कर सिर शर्म से झुक जाता है. प्रदेश का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां बेटियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी क़दम उठाने का इरादा नहीं रखती."

"असली कानून व्यवस्था वह होती है जिसके डर से असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाएं अंजाम देने से डरें, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था का भय बिलकुल ख़त्म होता जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस संबंध में उच्च स्तरीय टास्कफोर्स का गठन किया जाए, सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को महिला अपराधों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी जाए और स्कूलों में विशेष कैंप लगाकर बेटियों को अपनी सुरक्षा के उपाय के बारे में सजग और सतर्क होने का प्रशिक्षण दिया जाए."

Last Updated : Sep 28, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.