रांचीः जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेएसएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसआईटी की टीम ने बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व इस मामले में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन को गिरफ्तार किया गया था.
डेढ़ करोड़ किया था इन्वेस्ट
बता दें कि मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने बिहार के भागलपुर के रहने वाले राहुल पीयूष और नवादा के रहने अभिषेक राज को गिरफ्तार किया है. सूचना के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी रांची से की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पैसे देकर नौकरी पाने की कोशिश में लगे कैंडिडेट राहुल पीयूष के द्वारा खोले गए बैंक खाते में ही पैसे जमा कर रहे थे. पेपर लीक करवाने के लिए राहुल और अभिषेक ने पटना के रहने वाले एक युवक राजीव के साथ मिलकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का इन्वेस्ट भी किया था.
राजीव है बिहार का किंगपिन
एसआईटी की पूछताछ में राहुल पीयूष और अभिषेक राज ने यह बताया है कि पटना के रहने वाले राजीव कुमार नाम के व्यक्ति के द्वारा ही पेपर लीक की पूरी साजिश रची गई थी. राजीव के द्वारा ही पैसे का इंतजाम किया गया था, जबकि खाता राहुल पीयूष के नाम पर खोला गया. वहीं अभिषेक को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह कैंडिडेट जुटाने का काम करे.
लीक पेपर हो गया वायरल
जानकारी यह भी मिली है कि जेएसएससी को पेपर लीक हो गया ऐसा एक मेल भी भेजा गया था. मेल अभिषेक राज के द्वारा ही किया गया था. दरअसल झारखंड के एक रसूखदार व्यक्ति के साथ मिलकर राजीव ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का पेपर लीक करवाया, लेकिन इससे पहले कि राजीव कैंडिडेट से पैसे की वसूली करता, झारखंड में लीक पेपर वायरल हो गया. पेपर वायरल होने की वजह से राजीव, राहुल और अभिषेक को कोई भी कैंडिडेट पैसे देने को तैयार नहीं था. जिसके बाद अभिषेक ने मेल कर पेपर लीक होने की जानकारी जेएसएससी को दे दी.
राजीव की तलाश
हालांकि एसआईटी की टीम अभी राजीव तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई. राजीव पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड है या इसके पीछे और कोई भी है, ये राजीव के गिरफ्त में आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा.
ये भी पढ़ेंः
पेपर लीक मामलाः विधानसभा के अवर सचिव को रिमांड पर लेने की तैयारी
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा: बिहार में रची गई थी पेपर लीक की साजिश, चार अन्य गिरफ्तार
जेएसएससी पेपर लीक मामले में विधानसभा का अफसर गिरफ्तार, ब्लैंक चेक के साथ कई एडमिट कार्ड बरामद