ETV Bharat / state

बस्तर में तैनात जवानों को नक्सलगढ़ की बहनों ने बांधी राखी, जवानों ने दिया ये वचन - sisters of Naxalgarh tied Rakhi

sisters of Naxalgarh tied Rakhi छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में रक्षाबंधन पर स्थानीय गांव की बहनों ने नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों की कलाई में रक्षासूत्र बांधा और जवानों की सलामती के लिए दुआएं भी मांगी है. Raksha Bandhan 2024

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
जवानों को राखी बांधती नक्सलगढ़ की महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 6:25 AM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 4 दशकों से नक्सलवाद काबिज है. नक्सलवाद की समाप्ति और अंदरुनी क्षेत्रों तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए हजारों पैरामिलिट्री फोर्सेस को बस्तर के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है. नक्सली मोर्चे पर डटे रहने के कारण देश के जवान त्योहारों में अपने घर नहीं जा पाते हैं और अपने परिवार से दूर रहते हैं. आज पूरे भारत देश में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए स्थानीय गांव की बहनों ने नक्सली मोर्चे पर तैनात रहे जवानों को राखी बांधी है.

जवानों ने दिया ये वचन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में रक्षाबंधन का त्योहार: सुकमा जिले के रामाराम स्थित सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप में राखी का त्योहार मनाया गया. भाई बहन के अटूट बंधन के पावन त्योहार को मनाने के लिए बहनें दर्जनों की संख्या में कैंप पहुंची और जवानों को रक्षासूत्र बांधी. इस दौरान बहनों और जवानों ने काफी खुशी जताई.

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
सुकमा में जवानों को गांव की महिलाओं ने बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सलगढ़ की महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी: गांव की बहन सुशीला ने बताया "सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर देश के जवान लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर अपनी बहन के पास नहीं है. उन्हें अपने घर की कमी महसूस न हो. इसीलिए गांव की महिलाएं, युवतियां सभी जवानों के हाथों में राखी बांध रही है. सभी बहनों ने अपने जवान भाइयों के लिए दुआएं भी मांगी है."

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
सुकमा रामाराम सीआरपीएफ कैंप में राखी का त्योहार (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवानों ने बहनों की रक्षा का दिया वचन: सीआरपीएफ के अधिकारी वीडी वर्मा ने बताया कि "घर से काफी दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं. रक्षाबंधन के त्योहार में घर जैसा माहौल आज देखने को मिला है. गांव की महिलाओं और बहनों को राखी पर कैंप में आकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का निमंत्रण दिया. बहनों ने आकर सभी जवानों के कलाई में राखी बांधी है. हमने भी उनकी सुरक्षा के लिए वचन दिया है और उनकी सेवाओं में लगे रहेंगे."

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
जवानों को राखी बांधती नक्सलगढ़ की महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)
रक्षाबंधन का शुभकाल कनेक्शन, राखी के इस मुहूर्त में बांधें राखी भाई रहेगा खुशहाल , नहीं लगेगा भद्रा दोष - shubh Muhurat of Rakhi
राखी खरीदने के लिए पैसे नहीं, यहां से लीजिए मुफ्त राखी - Raksha Bandhan 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे" - Vishnudeo Sai advised Bhupesh



बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 4 दशकों से नक्सलवाद काबिज है. नक्सलवाद की समाप्ति और अंदरुनी क्षेत्रों तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए हजारों पैरामिलिट्री फोर्सेस को बस्तर के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है. नक्सली मोर्चे पर डटे रहने के कारण देश के जवान त्योहारों में अपने घर नहीं जा पाते हैं और अपने परिवार से दूर रहते हैं. आज पूरे भारत देश में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए स्थानीय गांव की बहनों ने नक्सली मोर्चे पर तैनात रहे जवानों को राखी बांधी है.

जवानों ने दिया ये वचन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में रक्षाबंधन का त्योहार: सुकमा जिले के रामाराम स्थित सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप में राखी का त्योहार मनाया गया. भाई बहन के अटूट बंधन के पावन त्योहार को मनाने के लिए बहनें दर्जनों की संख्या में कैंप पहुंची और जवानों को रक्षासूत्र बांधी. इस दौरान बहनों और जवानों ने काफी खुशी जताई.

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
सुकमा में जवानों को गांव की महिलाओं ने बांधी राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सलगढ़ की महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी: गांव की बहन सुशीला ने बताया "सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर देश के जवान लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर अपनी बहन के पास नहीं है. उन्हें अपने घर की कमी महसूस न हो. इसीलिए गांव की महिलाएं, युवतियां सभी जवानों के हाथों में राखी बांध रही है. सभी बहनों ने अपने जवान भाइयों के लिए दुआएं भी मांगी है."

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
सुकमा रामाराम सीआरपीएफ कैंप में राखी का त्योहार (ETV Bharat Chhattisgarh)

जवानों ने बहनों की रक्षा का दिया वचन: सीआरपीएफ के अधिकारी वीडी वर्मा ने बताया कि "घर से काफी दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं. रक्षाबंधन के त्योहार में घर जैसा माहौल आज देखने को मिला है. गांव की महिलाओं और बहनों को राखी पर कैंप में आकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का निमंत्रण दिया. बहनों ने आकर सभी जवानों के कलाई में राखी बांधी है. हमने भी उनकी सुरक्षा के लिए वचन दिया है और उनकी सेवाओं में लगे रहेंगे."

sisters of Naxalgarh tied Rakhi
जवानों को राखी बांधती नक्सलगढ़ की महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)
रक्षाबंधन का शुभकाल कनेक्शन, राखी के इस मुहूर्त में बांधें राखी भाई रहेगा खुशहाल , नहीं लगेगा भद्रा दोष - shubh Muhurat of Rakhi
राखी खरीदने के लिए पैसे नहीं, यहां से लीजिए मुफ्त राखी - Raksha Bandhan 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे" - Vishnudeo Sai advised Bhupesh



Last Updated : Aug 20, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.