कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद में एक शख्स ने अपने ही जीजा पर हमला बोल दिया. मामले को लेकर बहन ने भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दरअसल हुआ यूं कि असनाबाद निवासी राहुल कुमार पर उसके साले जितेंद्र सिंह ने बीती रात हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फूट गया और उसके हाथ में भी चोटें आई हैं.
घटना के पश्चात जितेंद्र की बहन रिया ने ही अपने भाई के खिलाफ थाने में आवेदन देकर अपने पति पर हुए हमले की रिपोर्ट लिखाई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. थाने को दिए आवेदन में बहन रिया ने लिखा है कि उसका पति राहुल कुमार बीती रात को अपने घर लौटा था, इसी बीच उसका भाई जितेंद्र व उसके कुछ अन्य साथी पहले से ही घर के पास स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए बैठे थे और उनलोगों ने जैसे ही मेरे पति को देखा तो उन पर हमला बोल दिया. जिससे उसके पति का सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं.
रिया ने बताया कि सन 2023 में उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह राहुल के साथ किया था. रिया के इस प्रेम विवाह से घर वाले खफा हो गये थे. कुछ दिनों के बाद रिया के माता-पिता ने उसके प्रेम विवाह को स्वीकार कर लिया लेकिन उसका भाई जितेंद्र अपनी बहन के द्वारा उठाए गए इस कदम से खुश नहीं था. वो लगातार बहन के इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहा था.
राहुल कुमार अक्सर अपने बहनोई से गाली-गलौज और मारपीट व जान से मारने की धमकी दिया करता था. बहन रिया ने बताया कि जब मेरे पिता जी उसे ऐसा करने से मना करते हैं तो वह उनको भी मारपीट करने की धमकी देता है. फिलहाल पुलिस ने रिया के लिखित कंप्लेन को ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
हाथ उखाड़ दूंगा..' चोरी का इल्जाम लगाने पर अविनाश पर भड़के करणवीर मेहरा, बोले- चोर के घर चोरी...
सिमडेगा में बेटी को बाप पर आया गुस्सा, कर दी हत्या
मंईयां सम्मान योजना के कारण सास-बहू में हो रहा झगड़ा- भाजपा प्रत्याशी