ETV Bharat / state

कानपुर में सांसद रवि किशन बोले- सीसामऊ के लिए हिन्दू बनकर वोट करना, अपमान का बदला लेना है

Sisamau by election: कानपुर में सांसद रवि किशन की एक झलक पाने के लिए युवाओं की उमड़ी भीड़.

Etv Bharat
सांसद रवि किशन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

कानपुर: शहर में भाजपा सांसद व चर्चित अभिनेता रवि किशन भले ही सोमवार को अपने तय समय से एक घंटा देरी से कानपुर पहुंचे हों, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओं को यह इंतजार बिल्कुल नहीं खला. जैसे ही पांडु नगर स्थित आईटीआई ग्राउंड पर सांसद रविकिशन उतरे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सीधे ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, मेयर प्रमिला पांडेय समेत अन्य भाजपा नेताओं के साथ वह रथ पर सवार हो गए. रवि किशन ने प्रचार के दौरान हिंदू बनकर वोट डालने की अपील की.

इसे भी पढ़े-कानपुर में सांसद रवि किशन निकालेंगे बाइक जुलूस, टक्कर में डिंपल यादव भी करेंगी प्रचार

रवि किशन को सपोर्ट करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बाइक वाला हुजूम रथ के आगे और पीछे था. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को जब वोट करना तो हिन्दू बनकर वोट करना. किसी जाति या मजहब में न बंटना. इसके बाद रवि किशन ने कहा कि आप सबसे मिलने हम गोरखपुर से आए हैं. इस बार तो सीसामऊ जिता दीजिए. हम सबको अपने अपमान का बदला लेना है. आसपास मौजूद युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ उनका मनोबल बढ़ा रही थी.

सांसद रवि किशन बोले - सीसामऊ के लिए हिन्दू बनकर वोट करना (ETV BHARAT)

ध्यान रखना कानपुर वालों, बंट गए तो कट गए: सांसद रवि किशन ने मीडिया से कहा, मैं कानपुर वालों से बस एक बात ही कहना चाहता हूं, ध्यान रखना अगर बंट गए तो कट गए. एक रहोगे तो नेक रहोगे और सेफ्टी में रहोगे. यह सुनते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रवि किशन जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं सांसद रवि किशन बाइक जुलूस के दौरान ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से होकर चुन्नीगंज, बेनाझाबर समेत जिन कई अन्य क्षेत्रों से गुजरे तो वहां आमजन ने उन पर फूल भी बरसाये.

मिर्जापूर: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने सांसद वीरेंद्र सिंह को मझवा चुनाव प्रभारी बनाया है. सांसद वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे में पहले से एक विशेष पार्टी के मत पड़ी 36 ईवीएम मशीन रखी गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सपा के पदाधिकारी के सामने ईवीएम दिखाने की मांग की गई है. साथ ही पुलिस गोपनीय मीटिंग कर जहां पर सपा का ज्यादा वोट है, वहां पर वोट रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. कहा हमारी आशंका को दूर करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर ज्ञापन दिया है.

यह भी पढ़े-यूपी उपचुनाव: 28 सालों से नहीं खिला इस सीट पर कमल, जानिए यूथ के लिए कौन से मुद्दे बड़े

कानपुर: शहर में भाजपा सांसद व चर्चित अभिनेता रवि किशन भले ही सोमवार को अपने तय समय से एक घंटा देरी से कानपुर पहुंचे हों, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओं को यह इंतजार बिल्कुल नहीं खला. जैसे ही पांडु नगर स्थित आईटीआई ग्राउंड पर सांसद रविकिशन उतरे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सीधे ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, मेयर प्रमिला पांडेय समेत अन्य भाजपा नेताओं के साथ वह रथ पर सवार हो गए. रवि किशन ने प्रचार के दौरान हिंदू बनकर वोट डालने की अपील की.

इसे भी पढ़े-कानपुर में सांसद रवि किशन निकालेंगे बाइक जुलूस, टक्कर में डिंपल यादव भी करेंगी प्रचार

रवि किशन को सपोर्ट करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बाइक वाला हुजूम रथ के आगे और पीछे था. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को जब वोट करना तो हिन्दू बनकर वोट करना. किसी जाति या मजहब में न बंटना. इसके बाद रवि किशन ने कहा कि आप सबसे मिलने हम गोरखपुर से आए हैं. इस बार तो सीसामऊ जिता दीजिए. हम सबको अपने अपमान का बदला लेना है. आसपास मौजूद युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ उनका मनोबल बढ़ा रही थी.

सांसद रवि किशन बोले - सीसामऊ के लिए हिन्दू बनकर वोट करना (ETV BHARAT)

ध्यान रखना कानपुर वालों, बंट गए तो कट गए: सांसद रवि किशन ने मीडिया से कहा, मैं कानपुर वालों से बस एक बात ही कहना चाहता हूं, ध्यान रखना अगर बंट गए तो कट गए. एक रहोगे तो नेक रहोगे और सेफ्टी में रहोगे. यह सुनते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रवि किशन जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं सांसद रवि किशन बाइक जुलूस के दौरान ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से होकर चुन्नीगंज, बेनाझाबर समेत जिन कई अन्य क्षेत्रों से गुजरे तो वहां आमजन ने उन पर फूल भी बरसाये.

मिर्जापूर: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने सांसद वीरेंद्र सिंह को मझवा चुनाव प्रभारी बनाया है. सांसद वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे में पहले से एक विशेष पार्टी के मत पड़ी 36 ईवीएम मशीन रखी गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सपा के पदाधिकारी के सामने ईवीएम दिखाने की मांग की गई है. साथ ही पुलिस गोपनीय मीटिंग कर जहां पर सपा का ज्यादा वोट है, वहां पर वोट रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. कहा हमारी आशंका को दूर करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर ज्ञापन दिया है.

यह भी पढ़े-यूपी उपचुनाव: 28 सालों से नहीं खिला इस सीट पर कमल, जानिए यूथ के लिए कौन से मुद्दे बड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.