सिरसा : हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.
ट्रेन की चपेट में आई बाइक : सिरसा में खैरेकां के पास गोरखधाम एक्सप्रेस के सामने अचानक से बाइक आई और दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल गोरखधाम एक्सप्रेस बठिंडा जा रही थी. घटना की ख़बर लगते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. हादसे में मारे गए युवक सिरसा के नथोर गांव के रहने वाले थे. दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे और दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करते थे.
किसान आंदोलन के चलते रास्ता बंद था : मृतक के भाई जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दीप्ति और अमनदीप सिंह नथोर गांव से अपने किसी रिश्तेदार की दवाई लेने के लिए सिरसा आ रहे थे. किसानों के आंदोलन के चलते खैरेकां गांव के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए रास्ता रोक रखा था. ऐसे में दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर शॉर्टकट लेकर खैरेकां गांव के पास घग्घर नदी के पुल पर बने रेलवे लाइन को पार कर रहे थे. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
गोरखधाम ट्रेन की चपेट में आए बाइकसवार : वहीं GRP के SHO रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें घग्गर पुल पर हादसा होने की ख़बर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. यहां आने पर पता चला कि गोरखधाम ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. मौके पर दो डेड बॉडी और मोटरसाइकिल मिली है. हादसा सोमवार दोपहर 12 बजे होने की बात सामने आ रही है. बाइक के पास एक बैग में इंश्योरेंस के कुछ डाक्यूमेंट्स मिले जिसमें दोनों का पता नथोर गांव का मिला. मामले में ट्रेन के ड्राइवर का बयान दर्ज करना बाकी है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सोनीपत में हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, फ्रंट हिस्सा हुआ डैमेज