ETV Bharat / state

सिरसा में बदमाशों के हौसले बुलंद! 4 युवकों ने 2 युवकों पर की फायरिंग - सिरसा में बदमाश

Sirsa Crime News: सिरसा के सुभाष चौक पर गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई है. चौक पर बाइक से आए चार युवकों ने 2 युवकों पर गोली चला दी. हमले में दोनों युवक घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

firing in sirsa
सिरसा में फायरिंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2024, 8:01 AM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिरसा शहर के सुभाष चौक पर 4 युवकों द्वारा 2 युवकों पर गोलीबारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात के दौरान वहां मौजूद लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सीआईए पुलिस की टीम मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा शहर के सुभाष चौक पर मंगलवार (20 फरवरी) शाम 7 बजे के करीब गोलीबारी से हड़कंप मच गया. सुभाष चौक पर 2 बाइक पर सवार होकर चार युवक आए थे. इन लोगों ने बाइक पर सवार 2 युवकों पर गोलियां चला दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. एक युवक के पैर पर और दूसरे के हाथ में गली लगी है. गोली बरसाने के बाद हमलावर फौरन मौके से फरार हो गए. जिन युवकों को गोली लगी वे भी मौके से चले गए. बाजार में गोली चलने की आवाज सुनकर यहां मौजूद लोग और दुकानदार सहम गए हैं.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: सीआईए थाना प्रभारी धर्मवीर ने कहा "घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस के साथ हमारी टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से घटनाक्रम के बारे में जाना. जिन युवकों को गोली लगी वे कौन थे और कहां भर्ती हैं साथ ही जिन्होंने गोली चलाई वे कौन थे इसका पता लगाया जा रहा है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. घायल युवकों का पता चलने पर हमलावरों की भी पहचान जल्द की जाएगी. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिरसा शहर के सुभाष चौक पर 4 युवकों द्वारा 2 युवकों पर गोलीबारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात के दौरान वहां मौजूद लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सीआईए पुलिस की टीम मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा शहर के सुभाष चौक पर मंगलवार (20 फरवरी) शाम 7 बजे के करीब गोलीबारी से हड़कंप मच गया. सुभाष चौक पर 2 बाइक पर सवार होकर चार युवक आए थे. इन लोगों ने बाइक पर सवार 2 युवकों पर गोलियां चला दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. एक युवक के पैर पर और दूसरे के हाथ में गली लगी है. गोली बरसाने के बाद हमलावर फौरन मौके से फरार हो गए. जिन युवकों को गोली लगी वे भी मौके से चले गए. बाजार में गोली चलने की आवाज सुनकर यहां मौजूद लोग और दुकानदार सहम गए हैं.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: सीआईए थाना प्रभारी धर्मवीर ने कहा "घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस के साथ हमारी टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से घटनाक्रम के बारे में जाना. जिन युवकों को गोली लगी वे कौन थे और कहां भर्ती हैं साथ ही जिन्होंने गोली चलाई वे कौन थे इसका पता लगाया जा रहा है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. घायल युवकों का पता चलने पर हमलावरों की भी पहचान जल्द की जाएगी. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: खिड़की से चिल्लाती रही मां, कमरे का दरवाजा बंद कर बेटी ने कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.