सिरोही. जिले में नाबालिग बच्चे के हाथ में लोहे की पट्टी पकड़ाकर और पैर बांधकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा डीएसपी ने थानाधिकारी को परिजनों को बुलाकर मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. सिरोही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक बच्चे को पट्टी पकड़ाया गया है और लोहे की जंजीर से दोनों पैर बांधे गए हैं. बच्चे के चलने पर उसे डंडे से मारा जा रहा है.
एक युवक गिरफ्तार : वहीं, मामले में डीएसपी भंवरलाल चौधरी के निर्देश पर एक युवक भवर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने लिखा, झाकर, पिंडवाड़ा में नाबालिग बच्चे के साथ इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार किसने दिया है ? मेरी राजस्थान पुलिस से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कर्रवाई करें. साथ ही डीएसपी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी मिली है. जल्द ही इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी. नाबालिग़ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर हर कोई इसकी निंदा कर रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चे पर ट्रैक्टर से सामान चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की जा रही है.