सिरमौर: जिला सिरमौर के माजरा थाना की पुलिस टीम ने उपमंडल पांवटा साहिब के तहत खारा के जंगल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने जंगल में शराब की अवैध रूप से चल रही 5 भट्ठियों के साथ-साथ 28 ड्रमों में रखी 12,000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया. माजरा पुलिस द्वारा ये ये कार्रवाई एसपी रमन कुमार मीणा और डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह के निर्देशों पर की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने खारा के जंगल में करीब 5 किलोमीटर अंदर जाकर खारा के नाला में बनी कच्ची शराब की 5 भट्ठियों का पता लगाया, जिसमें से 2 भट्ठियां चलती हुई हालत में पुलिस को मिली. हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से पहले ही फरार हो चुके थे. जिस कारण मौके पर पुलिस को कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.
वहीं, भट्ठियों के आसपास पुलिस को करीब 28 ड्रमों में रखी हुई लाहन बरामद हुई. 2 बंटे एल्मुनियम के जो ताजी निकली कच्ची शराब से भरे हुए पाए गए. मौके पर ड्रमों में करीब 12000 लीटर लाहन थी. जबकि एल्युमिनियम के 2 बंटो में करीब 40 लीटर कच्ची ताजी शराब पुलिस को बरामद हुई. लाहन समेत बरामद कच्ची शराब को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. ड्रमों को कुल्हाड़ी से फाड़ कर नष्ट किया गया और आस पास शराब को तैयार करने के लिए उपलब्ध साधनों को भी नष्ट कर दिया गया.
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि 12 हजार लीटर लाहन सहित मौके पर बरामद कच्ची शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस की इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं: चुवाड़ी में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा 24 वर्षीय युवक, 4 आरोपी गिरफ्त में, एक फरार