बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बच्ची से दुष्कर्म और हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के विरोध में मंगलवार को लोगों ने बंद बुलाया है.
मार्केट बंद को मिला दुकानदारों का समर्थन: लोगों ने घटना के विरोध में सिरगिट्टी बन्ना चौक सहित आसपास के दुकानों को एक दिन के लिए बंद करने लोगों से अपील की थी. जिसका असर देखने को मिला है. बन्ना चौक के दुकानदारों ने बंद को समर्थन दिया है और अपनी दुकानों को बंद रखा है.
"दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सांकेतिक दुकान को बंद किया गया है. वहीं थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है." बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होने ने कहा, "यह राजस्व विभाग का मामला है. यह निर्णय वही ले सकती है." फिलहाल, किसी तरह अनहोनी न हो, इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल आसपास के क्षेत्र में तैनात की गई है.- नवीन देवांगन, टीआई, सिरगिट्टी थाना
क्या है पूरी घटना: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम 5 से 6 बजे के आसपास एक घर के बाथरूम पर 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम देकर नाबालिक ने घायल कर दिया था. बच्ची के माता पिता जब आसपास उसकी तलाश करते हुए पडोसी के घर पहुंचे, तब अबोध बच्ची घायल अवस्था मे बाथरूम पर पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस को देते हुए परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजन गुस्से में थाने पहुंचे और नाबालिक आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिरगिट्टी पुलिस थाना का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक को तलाश कर उसे अपने कब्जे में लिया.