सिंगरौली। सिंगरौली जिले में डीजल से भरा टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीण डीजल भरकर अपने घर ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.
डीजल लूटने बाल्टी डिब्बे लेकर पहुंचे ग्रामीण
दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना रविवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर डीजल इकट्ठा करने पहुंचने लगे. वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोका
Also Read: Bhind Tanker Overturned: भिंड में बही सरसों की धार, टैंकर पलटा तो लोगों में मची तेल लूटने की होड़ सागर में ऑयल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में लगी तेल लूटने की होड़, 4 घंटे तक हाईवे जाम |
जमीनी विवाद में दबंगों ने किसान को ट्रैक्टर से रौंदा
खंडवा के हरसूद क्षेत्र में एक किसान की नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया हैं. जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्टर से रौंदकर उसकी हत्या कर दी. मंत्री विजय शाह का गृहक्षेत्र होने से एसपी मनोज राय भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा कर मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस ने एक अधिवक्ता सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है. घटना ग्राम ग्राम दगड़खेड़ी की है, यहां रहने वाले ग्राम दगड़खेड़ी के नारायण की हत्या हुई है. गांव में उनकी पुश्तैनी पांच एकड़ जमीन है. मृतक के भाई ने 4 साल पहले आरोपियों को जमीन बेच दी थी. खेत में ट्रैक्टर चलाने के दौरान नारायण का भगवानदास के विवाद हुआ. जिसके बाद भगवानदास ने नारायण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.