सिंगरौली। सिंगरौली जिले में शनिवार को बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पति अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए देवसर से बैढ़न की ओर बाइक से जा रहा था. मोरवा रोड पर जैसे ही बाइक मुड़वानी डैम के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. घंटों तक हंगामा चलता रहा.
ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
ये हादसा मोरवा थाना क्षेत्र के जयंत मोरवा मुख्य मार्ग पर हुआ. बाइक सवार विपिन कुमार तिवारी अपनी पत्नी सरला तिवारी को बीएड की परीक्षा दिलाने के लिए देवसर से बैढन जा रहा था. बरगवां से वह मार्ग भटक गया और मोरवा की तरफ आने लगा. जैसे ही बाइक सवार परेवा नाला के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक क्रमांक MP 66 ZC 1246 ने उसे टक्कर मार दी. इस कारण गिरने से उसकी पत्नी सरला तिवारी की वहीं मौत हो गई. इधर, चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.
ALSO READ: रतलाम में भीषण हादसा, पिकअप ने महिला और नाबालिग को रौंदा, गुस्साए लोगों ने वाहन फूंक डाला सीहोर में बेलगाम रफ्तार! बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत |
बाइक की डिक्की से चोर ने निकाले 20 हजार रुपये
सिंगरौली जिले के चितरंगी बाजार में शातिर चोर ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिये. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चितरंगी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चितरंगी ब्लॉक के गढ़वा थाना क्षेत्र निवासी सूरज बैस बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिए और बाजार में समान खरीदने के लिए गया. इसी बीच वहां पर मौजूद चोर ने मोटरसाइकिल की डिक्की से नगदी साफ कर दी.