सिंगरौली। जिले में इन दिनों धर्म परिवर्तन कराने की मुहिम तेज है. हिंदुओं को रुपए का लालच देकर ईसाई बनाया जा रहा है. धर्मांतरण करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इनके द्वारा ग्रामीण लोगों को पैसों का लालच, अच्छे इलाज एवं निशुल्क पढ़ाई आदि का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. लोगों की शिकायत पर बरगवां टीआई विद्या वारिधि ने कार्रवाई कर गिरोह के 2 सदस्यों को न्यायालय में पेश किया.
कुछ लोगों को हिंदू से बना दिया ईसाई
पुलिस के अनुसार बीरेश कुमार बैस पिता गुलाब प्रसाद बैस निवासी घिनहागांव ने बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई कि गांव के रहने वाले रामसुभग साकेत तथा बुद्धसेन साकेत पहले से ही हिन्दू धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना चुके हैं. क्षेत्र में हिन्दूओं को धर्म परिवर्तन कर इसाई धर्म अपनाने हेतु प्रलोभन एवं दबाव दे रहे हैं. पूर्व में भी कई लोगो का धर्मांतरण कराया जा चुका है. इन दोनों ने उसके घर आकर हिन्दू धर्म को नीचा दिखाकर ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताकर गुमराह किया. साथ ही प्रलोभन दिया जा रहा था कि धर्मांतरण के बाद नौकरी लगवा देंगे. रुपये की कोई कमी नहीं होगी.
ALSO READ : रमजान में 2 मुस्लिम युवकों ने किया धर्म परिवर्तन, अजीजुल हसन अनय, तो अल्लाहरखा बना विजय चौहान |
बीते 6 माह से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश
शिकायतकर्ता बिकेश ने बताया कि पिछले 6 माह से उसके समेत मोहनलाल साकेत, हिन्छलाल साकेत, नन्दलाल साकेत एवं गांव के अन्य हिन्दू समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन कर हिन्दू से इसाई बनने हेतु दबाव बनाया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी रामसुभग साकेत पिता रामशरण साकेत उम्र 42 वर्ष एवं बुद्धसेन साकेत पिता रामशरण साकेत उम्र 48 वर्ष दोनो निवासी घिनहागांव थाना बरगवां को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में ASP शिव कुमार वर्मा ने बताया "धर्म परिवर्तन के लिए पैसा देकर दबाव बनाकर मजबूर किया जाता था. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."