सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. मोरवा थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़ पर बस चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी ओवर बर्डन रिमूवल कंपनी डीबीएल निगाही परियोजना के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. जो दूसरी पाली में काम के लिए कंपनी जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ढलान से पीछे जाने लगी बस
जानकारी के अनुसार, सभी कर्मी शुक्ला मोड़ पर पड़ने वाले झारखंडे मंदिर में पूजा करने के लिए रुकते थे, पूजा उपरान्त कार्य पर जाते थे. शनिवार को सभी कर्मी दोपहर करीब 12 बजे बस से पूजा के लिए मंदिर के समीप रुके थे. लापरवाह बस चालक ने बस को ढलान पर खड़ा कर दिया. जिसके चलते बस तेजी से पीछे जाने लगी. यह देख बस में बैठे लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए बस से कूद पड़े. जिसमें आकाश गुप्ता समीप के पुल से नीचे जा गिरा. वहीं, संतोष शर्मा, फिदा हुसैन और राहुल साकेत बस से गिरने के कारण घायल हो गए. इसमें से एक कर्मी पुल के रेलिंग और बस के बीच में भी फंस गया.
एक युवक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गनिमत रही की बस पुल से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो जाता. इस घटना के बाद जहां चालक फरार हो गया, वही मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में लोगों ने मदद के लिए पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को किसी तरह उपचार हेतु केंद्रीय चिकित्सालय मोरवा भिजवाया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही आकाश गुप्ता ने दम तोड़ दिया.
Also Read |
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
हादसे में घायल संतोष शर्मा, फिदा हुसैन और राहुल साकेत को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है. इस घटना में पुलिस ने जहां मार्ग कायम किया, वहीं फरार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304(ए) भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. बस दुर्घटना की सूचना लगते ही सभी कर्मियों के परिजन अस्पताल जा पहुंचे, जहां उन्होंने अपनों का कुशल क्षेम जाना, तो वहीं लापरवाह बस चालक के विरुद्ध अपना रोष जताया. मृतक के परिजन इस घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में ही लड़ गए, जिन्हें समझाने में पुलिस लगी रही.