ETV Bharat / state

सिंगरौली NCL खदान में बड़ा हादसा, भीमकाय होलपैक डंपर ने बोलेरो को कुचला, 1 की मौत 5 घायल - Accident Singrauli NCL Nigahi mine - ACCIDENT SINGRAULI NCL NIGAHI MINE

सिंगरौली जिले में मंगलवार की शाम को होलपैक डंपर से बोलेरो कुचले जाने से असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Accident Singrauli NCL Nigahi mine
सिंगरौली में एनसीएल के निगाही खदान में बड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:15 AM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां मंगलवार शाम एनसीएल परियोजना की निगाही खदान में कोयले का परिवहन करने वाले बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो वाहन को कुचल दिया, जिससे असिस्टेंट मैनेजर की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं. होलपैक डंपर के वजन से कार के परखच्चे उड़ गए है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एनसीएल के अधिकारियों व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

Accident Singrauli NCL Nigahi mine
सिंगरौली में एनसीएल के निगाही खदान में बड़ा हादसा

सभी घायल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनसीएल परियोजना की निगाही में मंगलवार की शाम को लगभग 4 बजे उस समय बड़ा हादसा हुआ जब बोलेरो वाहन में सवार स्टाफ ओंकारेश्वर पांडे, राकेश, संतोष, द्वारिका, अतुल व बोलेरो चालक मनीष कुशवाहा एक मशीन बनाने गए हुए थे. इसी दौरान कार क्रमांक MP66T3180 व होलपैक डंपर की चपेट में आ गई. जहां बोलेरो वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. आनन फानन में गैस कटर के माध्यम से घायलों को निकाला गया और तत्काल नेहरू चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां थोड़ी देर बाद असिस्टेंट मैनेजर ओंकारेश्वर पांडे ने दम तोड़ दिया. वहीं राकेश, साबेल ऑपरेटर संतोष यादव, द्वारिका सिंह, अतुल सिंह, बोलेरो ड्राइवर मनीष कुशवाहा का इलाज नेहरू चिकित्सालय में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

घर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दीं गालियां, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर कहा मेरा नाम रामजी पाण्डेय

मामले की जांच में जुटी पुलिल

वहीं घायलों की हालत अब तक सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस पूरे घटना को लेकर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी का कहना है कि ''एनसीएल परियोजना निगाही में होलपैक मशीन व बोलेरो वाहन के बीच टक्कर हुई है. जिसमें 5 एनसीएल कर्मी घायल हुए हैं. और शिफ्ट इंचार्ज ओंकारेश्वर पांडे की मौके पर मौत हो गई है. प्राथमिकी दर्जकर विवेचना की जा रही है. पुलिस इस हादसे की हर एंगल से जांच करेगी''.

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां मंगलवार शाम एनसीएल परियोजना की निगाही खदान में कोयले का परिवहन करने वाले बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो वाहन को कुचल दिया, जिससे असिस्टेंट मैनेजर की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं. होलपैक डंपर के वजन से कार के परखच्चे उड़ गए है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एनसीएल के अधिकारियों व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

Accident Singrauli NCL Nigahi mine
सिंगरौली में एनसीएल के निगाही खदान में बड़ा हादसा

सभी घायल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनसीएल परियोजना की निगाही में मंगलवार की शाम को लगभग 4 बजे उस समय बड़ा हादसा हुआ जब बोलेरो वाहन में सवार स्टाफ ओंकारेश्वर पांडे, राकेश, संतोष, द्वारिका, अतुल व बोलेरो चालक मनीष कुशवाहा एक मशीन बनाने गए हुए थे. इसी दौरान कार क्रमांक MP66T3180 व होलपैक डंपर की चपेट में आ गई. जहां बोलेरो वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. आनन फानन में गैस कटर के माध्यम से घायलों को निकाला गया और तत्काल नेहरू चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां थोड़ी देर बाद असिस्टेंट मैनेजर ओंकारेश्वर पांडे ने दम तोड़ दिया. वहीं राकेश, साबेल ऑपरेटर संतोष यादव, द्वारिका सिंह, अतुल सिंह, बोलेरो ड्राइवर मनीष कुशवाहा का इलाज नेहरू चिकित्सालय में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

घर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दीं गालियां, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर कहा मेरा नाम रामजी पाण्डेय

मामले की जांच में जुटी पुलिल

वहीं घायलों की हालत अब तक सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस पूरे घटना को लेकर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी का कहना है कि ''एनसीएल परियोजना निगाही में होलपैक मशीन व बोलेरो वाहन के बीच टक्कर हुई है. जिसमें 5 एनसीएल कर्मी घायल हुए हैं. और शिफ्ट इंचार्ज ओंकारेश्वर पांडे की मौके पर मौत हो गई है. प्राथमिकी दर्जकर विवेचना की जा रही है. पुलिस इस हादसे की हर एंगल से जांच करेगी''.

Last Updated : Apr 24, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.