ETV Bharat / state

सिमडेगा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्मः 24 घंटे में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - minor Rape in Simdega - MINOR RAPE IN SIMDEGA

Rape Accused Arrested. सिमडेगा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना हुई. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, मोबाइल समेत कई चीजें जब्त की हैं.

simdega-police-has-arrested-three-accused-of-minor-rape
दुष्कर्म आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 9:11 PM IST

सिमडेगा: कोलिबिरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार जेल भेज दिया है. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ा और कार्रवाई की है.

ये घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है. जब नाबालिग पीड़िता अपनी बहन के साथ बाजार से शाम में अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन लड़कों ने नाबालिग पीड़िता को मोटरसाइकिल में बैठाकर जबरदस्ती दूसरे जगह ले गए. जहां इनमें से एक लड़के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता के बयान पर थाना में कोलेबिरा थाना कांड सं0-52/24, दिनांक-25.08.24, धारा-137 (2)/96/70 (2) बी०एन०एस० एवं 4/6/8/10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पवन कुमार रात में ही क्षेत्र के लिए निकल पड़े. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपी अंकित राजपूत उर्फ अंकित कुमार सिंह, पिता-अरूण सिंह, रवि उर्फ रविन्द्र गोप, पिता-छटन गोप तथा जितेन्द्र महतो, पिता-सहदेव महतो, तीनों ग्राम-टांगरटोली, अघरमा, थाना-कोलेबिरा शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने अभियुक्त अंकित राजपुत के पास से NTORQ TVS Scooty (घटना में प्रयुक्त) और दो मोबाइल फोन, अभियुक्त रवि उर्फ रविन्द्र गोप के पास से पल्सर बाइक (घटना में प्रयुक्त) और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि अभियुक्त जितेन्द्र महतो के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है.

सिमडेगा: कोलिबिरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार जेल भेज दिया है. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ा और कार्रवाई की है.

ये घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है. जब नाबालिग पीड़िता अपनी बहन के साथ बाजार से शाम में अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन लड़कों ने नाबालिग पीड़िता को मोटरसाइकिल में बैठाकर जबरदस्ती दूसरे जगह ले गए. जहां इनमें से एक लड़के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता के बयान पर थाना में कोलेबिरा थाना कांड सं0-52/24, दिनांक-25.08.24, धारा-137 (2)/96/70 (2) बी०एन०एस० एवं 4/6/8/10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पवन कुमार रात में ही क्षेत्र के लिए निकल पड़े. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपी अंकित राजपूत उर्फ अंकित कुमार सिंह, पिता-अरूण सिंह, रवि उर्फ रविन्द्र गोप, पिता-छटन गोप तथा जितेन्द्र महतो, पिता-सहदेव महतो, तीनों ग्राम-टांगरटोली, अघरमा, थाना-कोलेबिरा शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने अभियुक्त अंकित राजपुत के पास से NTORQ TVS Scooty (घटना में प्रयुक्त) और दो मोबाइल फोन, अभियुक्त रवि उर्फ रविन्द्र गोप के पास से पल्सर बाइक (घटना में प्रयुक्त) और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि अभियुक्त जितेन्द्र महतो के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: मां और 8 साल की बेटी के साथ करता रहा दुष्कर्म, महिला ने किया विरोध तो 5 साल के बेटे को बोरे में बंद कर मरने के लिए फेंका

ये भी पढ़ें: पंचायत का घिनौना फरमान, नाबालिग से दुष्कर्म की लगा दी कीमत, पीड़िता ने की आत्महत्या, प्राथमिकी दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.