आगरा: जिले में कमिश्नरेट थाना पुलिस की शुक्रवार देर रात चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या और लूटकांड में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी. जिससे बदमाश घायल हो गया. पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी के बाद दबोच लिया. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी से लूटा गया माल भी बरामद हुआ है.
बता दें कि, 27 मई 2024 की रात करीब 9 बजे कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में न्यू आदर्श नगर के सुनील सदन निवासी चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश की पत्नी मंजू गुप्ता की घर में हत्या और लूटपाट की गई थी. 30 घंटे में पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड का खुलासा कर मास्टरमाइंड पड़ोसी कैलाश अग्रवाल और कटरा वजीर खां निवासी मोहन शर्मा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में मथुरा निवासी सोनू शर्मा के शामिल होने की जानकारी दी थी. जिस पर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थीं.
पड़ोसी कैलाश अग्रवाल था मास्टरमांइट: डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि चांदी कारोबारी प्रेमप्रकाश गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता की हत्या और लूटकांड का मास्टरमाइंड पड़ोसी कैलाश अग्रवाल था. जो पहले सामने के फ्लैट में रहता था. कैलाश एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर था. उस पर कर्जा हो गया था. उसने कर्जा उतारने के लिए मोहन शर्मा और सोनू शर्मा के साथ लूट और हत्याकांड की योजना बनाई थी. क्योंकि, उसे पता था, कि चांदी कारोबारी की पत्नी मंजू गुप्ता के पास सोने चांदी के गहने और रुपये भी घर पर मौजूद हैं. उसकी पहचान होने की वजह से वह आराम से फ्लैट में पहुंच जाएगा. मंजू गुप्ता की हत्या और लूट के बाद आरोपियों ने उसकी दिव्यांग नातिन को कमरे में बंद दिया था.
लूट की रकम और गहने भी मिले: डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि शुक्रवार रात फरार 25 हजार रुपये के इनामी सोनू के आगरा कमलानगर क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी शुरु कर दी. आरोपी पुलिस टीम को एक्टिवा से जाते देखा गया, तो उसे रुकने के लिए कहा गया. इस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने बचाव में फायरिंग की. इसके बाद सोनू के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया. आरोपी के पास से लूटे गए जेवरात और रकम बरामद की गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े-लूट और हत्या का मामला: 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार