रायपुर: शादी सीजन चल रहा है. इस बीच लोग सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं. कीमत की बात करें तो पिछले कुछ दिनों सोने-चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. कीमत बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं. पिछले सात दिनों में प्रति किलोग्राम चांदी के दाम 6450 रुपए बढ़े हैं. वहीं, प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की बात करें तो 1700 रुपये सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को प्रति किलोग्राम चांदी 81100 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 72100 रुपये पहुंच गया है.
दाम बढ़ने का ग्राहकी पर नहीं पड़ा असर: अमेरिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही अमेरिकी फेडरल बैंक आगामी तिमाही में इंटरेस्ट रेट कम करने की आशंका है. जिसकी वजह से भी सोने चांदी के दाम ऑल टाइम हाई होते हुए दिख रहे हैं. इस बारे में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि, "भले ही सोने और चांदी के दाम बढ़ गए हो, लेकिन ग्राहकी में इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग अपने बजट के आधार पर सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं. वर्तमान में शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है. इसके साथ ही सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश के हिसाब से भी लोग खरीदी करते हैं. अमेरिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही अमेरिकी फेडरल बैंक आगामी तिमाही में इंटरेस्ट रेट कम करने की आशंका है, जिसकी वजह से भी सोने चांदी के दाम ऑल टाइम हाई होते हुए दिख रहे हैं."
एक नजर पिछले एक सप्ताह के गोल्ड सिल्वर रेट पर:
- 29 मार्च को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 7400 रुपए और प्रति किलोग्राम चांदी 74650 रुपए था.
- 1 अप्रैल को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 70500 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 76850 रुपए था.
- 2 अप्रैल को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 71350 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 78200 रुपए था.
- 3 अप्रैल को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 71750 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 80200 रुपए था.
- 4 अप्रैल को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72100 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 8100 रुपए था.