नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज वोटों की गिनती आठ बजे शुरू हो गई. दिल्ली में मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. दिल्ली के सभी सातों सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें एनडीए ने छह सीटों पर बढ़त बनाई तो वही इंडिया गठबंधन को एक सीट पर बढ़त हासिल है. इन रुझानों के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और आम आदमी पार्टी के कार्यालय में सन्नटा पसरा हुआ है.
बता दें कि राजधानी में 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी ने बाजी मारी थी. वहीं कांग्रेस और आप के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी. फिलहाल आज आने वाले परिणामों ने सुबह तक बीजेपी और इंडिया गठबंधन में कड़के की टक्कर दिखाई दी.
एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा की मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. सागर सिंह कलसी के बताया की हमने ना सिर्फ मतगणना केंद्र बल्कि पूर्वी रेंज के जितने भी संवेदन शील इलाके है सभी जगहों पर लोकल पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही जिले के डीसीपीखुद सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए है और इलाके में फ्लैग मार्च के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है. ताकि चुनाव नतीजों के बाद किसी भी इलाके में किसी तरह का उपद्रव या कोई भी घटना ना घटे.
ये भी पढ़ें: Result Live: दिल्ली की सातों सीटों पर मतगणना जारी; NDA 6 सीटों पर आगे, INDIA गठबंधन ने एक सीट पर बनाई बढ़त