नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव का उत्सव का माहौल चल रहा है. दिल्ली में रविवार को भाजपा के समर्थन में सिख युवाओं ने दिल्ली में बाइक रैली निकाली है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सिख समुदाय के युवाओं ने यह रैली पीएम मोदी के समर्थन में निकाली है. वहीं, आम आदमी पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति ने भी दिल्ली में साइकिल रैली निकाली है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सिख समाज से जुड़े हुए लोग इस बाइक रैली में शामिल हुए. बाइक रैली का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह ने किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूरे देश और दिल्ली में एक ही संदेश है कि समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. पिछले 10 साल में जिस तरह से विकास हुआ है, सबका एक ही मंत्र है- 'फिर एक बार मोदी सरकार.
ये भी पढ़ें : मीटिंग में केजरीवाल बोले- 'मैं जेल में था, सरकार गिराने की कोशिश हुई, आप एकजुटे रहे' भावुक हुए विधायक
वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सिख समुदाय का समर्थन दिखाने के लिए बाइक रैली निकाली है. मोदी जी ने सिख समुदाय को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए हैं. चाहे वह 1984 के दंगों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो, करतारपुर साहिब गलियारा, गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों के बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाना. अफगानिस्तान से सिख समुदाय को बचाना. पीएम मोदी का सपना है विकसित भारत का. यह तभी होगा जब सब साथ रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आने के सवाल पर कहा कि जब से केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं तब से वे निराश हैं और यही कारण है कि वह झूठ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें