सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में लोक परिवहन बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. फतेहपुर शेखावाटी के नेशनल हाईवे 65 पर तेज रफ्तार लोक परिवहन बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन 1 घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची.
लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े युवकों को 1 घंटे बाद निजी पिकअप से राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों के शव को पुलिस की मौजूदगी में उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निमावत स्कूल के पास लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिसके चलते दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए.
दुर्घटना के बाद आसपास में बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित होकर युवकों को मदद पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन एम्बुलेंस चालक ने बताया कि अधिकांश 108 एंबुलेंस खाटूश्याम जी मेले में भेजी गई हैं. जिसके चलते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया जो किसी अन्य सड़क दुर्घटना में घायल महिला को लाने चली गई थी. जिसके कारण एंबुलेंस का गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई.
फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि लोक परिवहन बस की टक्कर से दो युवकों की मौत की सूचना है. दोनों मृत युवकों की शिनाख्त की जा रही है. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक फतेहपुर के निवासी हैं. एक का नाम क्यूम उम्र 19 वर्ष व दूसरे का नाम समीर उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है. दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं.