सीधी: जिले के महाविद्यालय रामपुर नैकिन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़के की शर्ट उतरवाकर 2 लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक लड़की भी है, जिसे एक व्यक्ति ने हाथ से पकड़ रखा है और दूसरे हाथ में बेल्ट लेकर लड़के की बेहरहमी से पिटाई कर रहा है. मौके पर उमड़ी भीड़ में से किसी ने भी लड़के को बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि लड़की चिल्ला-चिल्ला कर रो रही थी और लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी.
कथित प्रेम प्रसंग में परिजनों ने लड़के को पीटा
दरअसल, यह पूरा मामला गुरुवार का है. दोपहर 1 बजे से महाविद्यालय रामपुर नैकिन में परीक्षा हो रही थी. जहां रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी. यहां उसका कथित प्रेमी उससे मिलने आया हुआ था. लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर माता-पिता को पहले से ही शक था. वहीं लड़की के भाई और पिता द्वारा उसका पीछा किया गया. इस दौरान दोनों महाविद्यालय के छत पर एक दूसरे से बातें करते मिल गए. जिसके बाद लड़की के भाई और पिता ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस दोनों पक्षों को ले गई थाने
इस मामले में महाविद्यालय रामपुर नैकिन के प्राचार्य डॉक्टर केपी आजाद ने जानकारी देते हुए बताया, " महाविद्यालय रामपुर नैकिन में पेपर चल रहे हैं. जहां प्राइवेट महाविद्यालय के बच्चे पेपर देने के लिए आए हुए थे. इसके बाद अचानक बाहर से 2 लोग आए और लड़के की पिटाई करने लगे. जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैंने तुरंत थाना रामपुर नैकिन में फोन लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई."
यहां पढ़ें... युवक का हाथ बांध, अर्धनग्न कर निर्दयता से पिटाई, वीडियो देख पुलिस का अज्ञात पर FIR समय से पहले पेपर हल कर घर जाने लगे छात्र, नाराज प्रिंसिपल ने कर दी डंडों से पिटाई |
शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने बताया, " कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जानकारी देने पर तत्काल मेरी टीम मौके पर पहुंची और पिटाई करने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की. मामला लड़की और लड़के की प्रेम प्रसंग का था और दोनों आपस में रिश्तेदार थे. जिसकी वजह से दोनों ने आवेदन नहीं दिया है. अगर दोनों व्यक्तियों में से किसी के द्वारा थाने में आवेदन दिया जाएगा तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी."