ETV Bharat / state

बारात से पहले आई प्रेमी के मौत की खबर, जान की दुश्मन बने लोग, वन स्टाप सेंटर फिर बसाया घर - SIDHI MONICA SAD LOVE STORY

सीधी जिले में वन स्टॉप सेंटर पर एक युवती की धूमधाम से सगाई कराई गई. इस युवती की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं.

SIDHI MONICA SAD LOVE STORY
वन स्टाप सेंटर फिर बसाया घर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. जहां वन स्टाप सेंटर सेंटर की काउंसलर ने एक युवती के जीवन में मां की भूमिका निभाई. इस युवती मोनिका की कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी के दर्द से कम नहीं है. सीधी जिले के कमर्जी थाना स्थित गांव में प्रशासनिक कर्मचारी लड़की वाले बने तो गांव वालों ने बाराती की भूमिका निभाई. इसके बाद युवती की धूमधाम से सगाई कराई गई.

मोनिका को गांव के लड़के से हुए प्यार

दरअसल, इस लड़की को गांव के ही लड़के से प्यार हो गया था. हालांकि लड़की का पिता इस प्यार के खिलाफ था. जिसको लेकर थाना में शिकायत की गई थी. जहां युवती ने पुलिस के सामने जाकर बयान दिया था, कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. प्रशासन की समझाइश के बाद युवती को प्रेमी के घर भेज दिया गया था. जहां हिंदू रीति-रिवाज से शादी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया.

One Stop Centre counsellor Arunima
वन स्टॉप सेंटर में धूमधाम से हुई सगाई (ETV Bharat)

लड़की के पिता शादी के प्रेमी को मारा

शादी के दिन युवक ने मोनिका से पूछा वह कुछ नास्ता करेगी. जिस पर युवती ने युवक से समोसा और केला लाने के लिए कहा. युवक दोनों के लिए नास्ता लेने बाजा गया, जहां रास्ते में युवती का पिता उसे मिला गया. इसी दौरान युवती के पिता ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. उधर दूसरी तरफ युवती हाथों में मेहंदी लगाए और शादी का सुर्ख लाल जोड़ा पहने अपने प्रेमी दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रेमी तो नहीं आया, उसकी मौत की खबर आई. इस खबर के बाद से ही शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई.

बेसहारा मोनिका पहुंची वन स्टाफ सेंटर

वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया था. प्रेमी युवक की हत्या होने के बाद उसके घर वाले युवती की हत्या करने पर उतारू हो गए. उनका कहना था, कि इसके पिता ने मेरे बेटे की हत्या की है. मैं उसकी बेटी की हत्या कर दूंगा. युवती की जान को खतरा देखते हुए उसे वन स्टाप सेंटर सीधी पहुंचा दिया गया. बता दें युवती की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, पिता हत्या के आरोप में जेल चला गया. सौतेली मां से उसकी बनती नहीं है. इस तरह वह बेसहारा बन चुकी थी. जिसका सहारा वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर अरुणिमा पाठक बनी.

One Stop Centre counsellor Arunima
युवती की हुई सगाई (ETV Bharat)

सेंटर की काउंसल बनी मोनिका की मां, युवती की कराई सगाई

जब वन स्टाप सेंटर में रहने का समय भी पूरा हो गया तब काउंसलर अरुणिमा ने युवती को अपने साथ रखा. वह काउंसल के साथ चार साल से रह रही थी. इसके बाद काउंसलर अरुणिमा ने अब खिरखोर गांव निवासी एक युवक के साथ उस युवती की शादी तय हो गई है. वह लड़का पेशे से बस ड्राइवर है. दोनों की सगाई की रस्म वन स्टाफ सेंटर पर धूमधाम से कराई गई. जिसमें डीजे की धुन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ठुमके लगाए. सगाई का पूरा खर्च प्रशासन ने उठाया है. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में किया जाएगा.

मोनिका मुझे मां मानती है, वह मेरी बेटी

वहीं इस मामले में वन स्टाप सेंटर की काउंसलर अरुणिमा का कहना है कि साल 2020 में यह लड़की वनस्टाप सेंटर में आई थी. तब से वह मेरे साथ रह रही है. वह मुझे मां और मैं उसे बेटी समझकर रखी हूं. इस लड़की का मुझ पर पिछले जन्म में कोई कर्ज रहा होगा, जो अचानक मुझे मिली. अब कलेक्टर के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इसकी शादी रचवाई जाएगी.

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. जहां वन स्टाप सेंटर सेंटर की काउंसलर ने एक युवती के जीवन में मां की भूमिका निभाई. इस युवती मोनिका की कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी के दर्द से कम नहीं है. सीधी जिले के कमर्जी थाना स्थित गांव में प्रशासनिक कर्मचारी लड़की वाले बने तो गांव वालों ने बाराती की भूमिका निभाई. इसके बाद युवती की धूमधाम से सगाई कराई गई.

मोनिका को गांव के लड़के से हुए प्यार

दरअसल, इस लड़की को गांव के ही लड़के से प्यार हो गया था. हालांकि लड़की का पिता इस प्यार के खिलाफ था. जिसको लेकर थाना में शिकायत की गई थी. जहां युवती ने पुलिस के सामने जाकर बयान दिया था, कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. प्रशासन की समझाइश के बाद युवती को प्रेमी के घर भेज दिया गया था. जहां हिंदू रीति-रिवाज से शादी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया.

One Stop Centre counsellor Arunima
वन स्टॉप सेंटर में धूमधाम से हुई सगाई (ETV Bharat)

लड़की के पिता शादी के प्रेमी को मारा

शादी के दिन युवक ने मोनिका से पूछा वह कुछ नास्ता करेगी. जिस पर युवती ने युवक से समोसा और केला लाने के लिए कहा. युवक दोनों के लिए नास्ता लेने बाजा गया, जहां रास्ते में युवती का पिता उसे मिला गया. इसी दौरान युवती के पिता ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. उधर दूसरी तरफ युवती हाथों में मेहंदी लगाए और शादी का सुर्ख लाल जोड़ा पहने अपने प्रेमी दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रेमी तो नहीं आया, उसकी मौत की खबर आई. इस खबर के बाद से ही शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई.

बेसहारा मोनिका पहुंची वन स्टाफ सेंटर

वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया था. प्रेमी युवक की हत्या होने के बाद उसके घर वाले युवती की हत्या करने पर उतारू हो गए. उनका कहना था, कि इसके पिता ने मेरे बेटे की हत्या की है. मैं उसकी बेटी की हत्या कर दूंगा. युवती की जान को खतरा देखते हुए उसे वन स्टाप सेंटर सीधी पहुंचा दिया गया. बता दें युवती की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, पिता हत्या के आरोप में जेल चला गया. सौतेली मां से उसकी बनती नहीं है. इस तरह वह बेसहारा बन चुकी थी. जिसका सहारा वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर अरुणिमा पाठक बनी.

One Stop Centre counsellor Arunima
युवती की हुई सगाई (ETV Bharat)

सेंटर की काउंसल बनी मोनिका की मां, युवती की कराई सगाई

जब वन स्टाप सेंटर में रहने का समय भी पूरा हो गया तब काउंसलर अरुणिमा ने युवती को अपने साथ रखा. वह काउंसल के साथ चार साल से रह रही थी. इसके बाद काउंसलर अरुणिमा ने अब खिरखोर गांव निवासी एक युवक के साथ उस युवती की शादी तय हो गई है. वह लड़का पेशे से बस ड्राइवर है. दोनों की सगाई की रस्म वन स्टाफ सेंटर पर धूमधाम से कराई गई. जिसमें डीजे की धुन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ठुमके लगाए. सगाई का पूरा खर्च प्रशासन ने उठाया है. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में किया जाएगा.

मोनिका मुझे मां मानती है, वह मेरी बेटी

वहीं इस मामले में वन स्टाप सेंटर की काउंसलर अरुणिमा का कहना है कि साल 2020 में यह लड़की वनस्टाप सेंटर में आई थी. तब से वह मेरे साथ रह रही है. वह मुझे मां और मैं उसे बेटी समझकर रखी हूं. इस लड़की का मुझ पर पिछले जन्म में कोई कर्ज रहा होगा, जो अचानक मुझे मिली. अब कलेक्टर के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इसकी शादी रचवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.