ETV Bharat / state

सीधी में है कलयुग की 'कामधेनु', न प्रेग्नेंट हुई न बच्चा दिया फिर भी 5 साल से दूध दे रही गाय - SIDHI KAMDHENU COW - SIDHI KAMDHENU COW

आमतौर पर कोई भी जानवर अपने बच्चे को जन्म देने के बाद प्राकृतिक रूप से दूध देने लगता है. लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. यहां एक ऐसी गाय है जिसने अभी तक एक बार भी बच्चे को जन्म नहीं दिया है. इसके बाद भी यह गाय लगातार करीब साढ़े 5 सालों से 5 लीटर तक दूध देती है.

SIDHI AMAZING SAHIWAL COW
बिना बच्चा दिये 5 साल से दूध दे रही गाय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 3:59 PM IST

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी गाय है, जो पिछले 5 सालों से बिना बछड़े को जन्म दिए ही दूध दे रही है. कई लोग इसे भगवान के चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि यह कामधेनु गाय है. इस गाय में कई ऐसी खासियत हैं जिन्हे जानने के बाद लोग हैरान हैं. आपको बता दें कि कामधेनु गाय को हिन्दू धर्म में एक देवी माना जाता है.

सीधी में है कलयुग की 'कामधेनु' (ETV Bharat)

रोजाना देती है 5 लीटर दूध
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र के डमक पंचायत का है. जहां एक ऐसी कामधेनु गाय है जो बीते साढ़े 5 सालों से सुबह शाम 4 से 5 लीटर दूध बिना बच्चे को जन्म दिए दे रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाय जब मात्र 18 महीने की थी तभी से इसने दूध देना शुरू कर दिया था. इस गाय की उम्र अभी महज 7 वर्ष है. आशुतोष तिवारी कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं. ये गाय उन्ही के घर में है. आशुतोष गाय पालने के काफी शौकीन हैं.

Kamdhenu cow of Sidhi
डेढ़ साल की उम्र से दे रही है दूध (ETV Bharat)

डेढ़ साल की उम्र से दे रही है दूध
आशुतोष ने बताया कि ''यह गाय जन्म से ही काफी अलग थी. जब 18 महीने की थी तब मार्च 2019 में हमें ऐसा आभास हुआ कि शायद गाय के थनों में दूध आ गया है. पहले मेरे पिता जी रोजाना बिल्कुल कम दूध निकालने लगे. फिर धीरे-धीरे इसका दूध और बढ़ने लगा. तभी से ही हमने इसका दूध दोनों टाइम निकालना शुरू कर दिया था. तब से लेकर आज तक यह गाय रोजाना दूध दे रही है. यह साहीवाल नस्ल की गाय है. इसने किसी अभी तक किसी भी बच्चे को जन्म नहीं दिया है.''

MP SAHIWAL COW MILK PER DAY
ये है कपिला गाय की मां (ETV Bharat)

आखिर क्या खाती है ये गाय
आशुतोष तिवारी गाय पालने के काफी शौकीन हैं. उन्होंने बताया कि ''मेरे पास 3 गाय हैं, जिन 1 देशी व 2 साहीवाल हैं. ये गाय भी सामान्य गायों की तरह चारा व भूसा ही खाती है. इसे अलग से ऐसा कुछ हम नहीं देते हैं, जो उसके खाने से इस तरह दूध निकलता हो. इस गाय को प्यार से हम लोग कपिला कहते हैं. इस गाय की एक खास बात यह भी है कि यह घर वालों को खूब प्यार देती है, क्योंकि उनके बीच ही यह पली बढ़ी है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को अपने सामने देखना तक पसंद नहीं करती.''

दूध में नहीं आया कभी कोई बदलाव
इस गाय में एक सबसे खास बात यह भी है कि ये लगातार साढ़े 5 साल से दूध दे रही है, लेकिन इसके दूध में कोई बदलाव नहीं आया है. इस बारे में पशुपालक तिवारी बताते हैं कि ''इसका दूध काफी मीठा है और जैसे पहले आता था उसी प्रकार आज भी है. हमारे घर के सभी लोग इसी दूध का उपयोग करते हैं. इसी से चाय भी बनती है और इसी से मीठा और सेवई भी बनाई जाती है.''

डॉक्टरों को नहीं हो रहा विश्वास
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पशु सर्जन डॉ. श्रवण पटेल ने बताया कि ''कुछ गायों में हार्मोंस ज्यादा विकसित हो जाते हैं, जिसकी वजह से गाय अपने आप दूध देना शुरू कर देती है, लेकिन एक साल या डेढ़ साल के बाद उसका दूध खराब होने लगता है या दूध में खारापन आने लगता है. लगातार 5 साल से दूध देना और उस दूध में स्वाद बराबर बने रहना यह जांच का विषय है. इस तरह की चीजें अमूमन नहीं होती हैं.''

गाय ने एक साथ दिया 3 बछियों को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

ये है स्वर्ण दूध देने वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय, कद केवल ढाई फीट

गाय का गोबर रोकेगा मोबाइल रेडिएशन! बनाई गई एंटी रेडिएशन चिप, जानें कैसे बनती और करती है काम

इस वजह से गाय दे रही है दूध
इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''गाय के अंदर ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोंस विकसित हो गया है और वह लगातार बना रहा है, जिसकी वजह से गाय ने दूध देना शुरू कर दिया है. हालांकि गाय के दूध में कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अगर गाय का दूध खराब होता तो वह पकने पर निश्चित ही फट जाता, इसलिए गाय के दूध का उपयोग वह कर सकते हैं.''

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी गाय है, जो पिछले 5 सालों से बिना बछड़े को जन्म दिए ही दूध दे रही है. कई लोग इसे भगवान के चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि यह कामधेनु गाय है. इस गाय में कई ऐसी खासियत हैं जिन्हे जानने के बाद लोग हैरान हैं. आपको बता दें कि कामधेनु गाय को हिन्दू धर्म में एक देवी माना जाता है.

सीधी में है कलयुग की 'कामधेनु' (ETV Bharat)

रोजाना देती है 5 लीटर दूध
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र के डमक पंचायत का है. जहां एक ऐसी कामधेनु गाय है जो बीते साढ़े 5 सालों से सुबह शाम 4 से 5 लीटर दूध बिना बच्चे को जन्म दिए दे रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाय जब मात्र 18 महीने की थी तभी से इसने दूध देना शुरू कर दिया था. इस गाय की उम्र अभी महज 7 वर्ष है. आशुतोष तिवारी कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं. ये गाय उन्ही के घर में है. आशुतोष गाय पालने के काफी शौकीन हैं.

Kamdhenu cow of Sidhi
डेढ़ साल की उम्र से दे रही है दूध (ETV Bharat)

डेढ़ साल की उम्र से दे रही है दूध
आशुतोष ने बताया कि ''यह गाय जन्म से ही काफी अलग थी. जब 18 महीने की थी तब मार्च 2019 में हमें ऐसा आभास हुआ कि शायद गाय के थनों में दूध आ गया है. पहले मेरे पिता जी रोजाना बिल्कुल कम दूध निकालने लगे. फिर धीरे-धीरे इसका दूध और बढ़ने लगा. तभी से ही हमने इसका दूध दोनों टाइम निकालना शुरू कर दिया था. तब से लेकर आज तक यह गाय रोजाना दूध दे रही है. यह साहीवाल नस्ल की गाय है. इसने किसी अभी तक किसी भी बच्चे को जन्म नहीं दिया है.''

MP SAHIWAL COW MILK PER DAY
ये है कपिला गाय की मां (ETV Bharat)

आखिर क्या खाती है ये गाय
आशुतोष तिवारी गाय पालने के काफी शौकीन हैं. उन्होंने बताया कि ''मेरे पास 3 गाय हैं, जिन 1 देशी व 2 साहीवाल हैं. ये गाय भी सामान्य गायों की तरह चारा व भूसा ही खाती है. इसे अलग से ऐसा कुछ हम नहीं देते हैं, जो उसके खाने से इस तरह दूध निकलता हो. इस गाय को प्यार से हम लोग कपिला कहते हैं. इस गाय की एक खास बात यह भी है कि यह घर वालों को खूब प्यार देती है, क्योंकि उनके बीच ही यह पली बढ़ी है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को अपने सामने देखना तक पसंद नहीं करती.''

दूध में नहीं आया कभी कोई बदलाव
इस गाय में एक सबसे खास बात यह भी है कि ये लगातार साढ़े 5 साल से दूध दे रही है, लेकिन इसके दूध में कोई बदलाव नहीं आया है. इस बारे में पशुपालक तिवारी बताते हैं कि ''इसका दूध काफी मीठा है और जैसे पहले आता था उसी प्रकार आज भी है. हमारे घर के सभी लोग इसी दूध का उपयोग करते हैं. इसी से चाय भी बनती है और इसी से मीठा और सेवई भी बनाई जाती है.''

डॉक्टरों को नहीं हो रहा विश्वास
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पशु सर्जन डॉ. श्रवण पटेल ने बताया कि ''कुछ गायों में हार्मोंस ज्यादा विकसित हो जाते हैं, जिसकी वजह से गाय अपने आप दूध देना शुरू कर देती है, लेकिन एक साल या डेढ़ साल के बाद उसका दूध खराब होने लगता है या दूध में खारापन आने लगता है. लगातार 5 साल से दूध देना और उस दूध में स्वाद बराबर बने रहना यह जांच का विषय है. इस तरह की चीजें अमूमन नहीं होती हैं.''

गाय ने एक साथ दिया 3 बछियों को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

ये है स्वर्ण दूध देने वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय, कद केवल ढाई फीट

गाय का गोबर रोकेगा मोबाइल रेडिएशन! बनाई गई एंटी रेडिएशन चिप, जानें कैसे बनती और करती है काम

इस वजह से गाय दे रही है दूध
इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''गाय के अंदर ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोंस विकसित हो गया है और वह लगातार बना रहा है, जिसकी वजह से गाय ने दूध देना शुरू कर दिया है. हालांकि गाय के दूध में कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अगर गाय का दूध खराब होता तो वह पकने पर निश्चित ही फट जाता, इसलिए गाय के दूध का उपयोग वह कर सकते हैं.''

Last Updated : Aug 30, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.