ETV Bharat / state

सीधी में दबंगों ने बीच शहर जबरन बस रुकवाई, चौराहे पर ड्राइवर की कर दी पिटाई - Sidhi Bus driver beaten - SIDHI BUS DRIVER BEATEN

सीधी में तीन मनचले युवकों ने बस रुकवाकर ड्राइवर को गाली देते हुए मारपीट की. यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

SIDHI 3 BULLIES BEAT UP BUS DRIVER
तीन मनचलों ने की बस ड्राइवर की पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 6:13 PM IST

सीधी: शहर के सम्राट चौराहे पर एक बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. शेयर किए जा रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति चालक को गाली देते हुए जबरन घसीटकर बस से नीचे उतार रहे हैं और उसको मारने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (ETV Bharat)

जबरन बस रुकवाकर तीन युवकों ने की मारपीट

मामला बुधवार की शाम करीब 5 बजे का है. एक बस बैढ़न से सीधी की तरफ जा रही थी, तभी 3 मनचले युवकों ने शहर के सम्राट चौराहे पर बस को जबरन रोक लिया. इसके बाद दो लोग बस ड्राइवर को गाली देते हुए उसके केबिन में घुस गए और ड्राइवर का पैर पकड़कर बाहर निकालने के लिए खींचने लगे. जब वह बाहर नहीं निकला तो युवक उसको डंडे से पीटने लगे. इस दौरान तीसरा युवक नीचे खड़े होकर उनको आदेश दे रहा था. यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

अस्पताल में 3 दलित युवकों को डॉक्टर ने पीटा, कुर्सी पर बैठाकर बरसाए जूते, केस दर्ज

सीमेंट पर पड़ा युवक का पैर, पार्षद पति पर लगे घसीट घसीटकर पिटाई के आरोप

आरोपियों की तलाश जारी

बस चालक ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने मामले को लेकर बताया कि, 'वायरल वीडियो के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों की पहचान की जा रही है और उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.'

सीधी: शहर के सम्राट चौराहे पर एक बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. शेयर किए जा रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति चालक को गाली देते हुए जबरन घसीटकर बस से नीचे उतार रहे हैं और उसको मारने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (ETV Bharat)

जबरन बस रुकवाकर तीन युवकों ने की मारपीट

मामला बुधवार की शाम करीब 5 बजे का है. एक बस बैढ़न से सीधी की तरफ जा रही थी, तभी 3 मनचले युवकों ने शहर के सम्राट चौराहे पर बस को जबरन रोक लिया. इसके बाद दो लोग बस ड्राइवर को गाली देते हुए उसके केबिन में घुस गए और ड्राइवर का पैर पकड़कर बाहर निकालने के लिए खींचने लगे. जब वह बाहर नहीं निकला तो युवक उसको डंडे से पीटने लगे. इस दौरान तीसरा युवक नीचे खड़े होकर उनको आदेश दे रहा था. यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

अस्पताल में 3 दलित युवकों को डॉक्टर ने पीटा, कुर्सी पर बैठाकर बरसाए जूते, केस दर्ज

सीमेंट पर पड़ा युवक का पैर, पार्षद पति पर लगे घसीट घसीटकर पिटाई के आरोप

आरोपियों की तलाश जारी

बस चालक ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने मामले को लेकर बताया कि, 'वायरल वीडियो के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों की पहचान की जा रही है और उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.