जयपुर. एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी रोज नए खुलासे कर रही है. अब सामने आया है कि आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका को एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर आरपीएससी के ही दूसरे मेंबर बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से छह दिन पहले दिया था. अब एसओजी दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ में जुटी है. इधर, पुलिस मुख्यालय ने एसआई भर्ती को रद्द करने की सरकार से सिफारिश की है. अब सरकार कभी भी एसआई भर्ती को रद्द करने का फैसला ले सकती है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ट्रेनी एसआई शोभा राईका और देवेश राईका से पूछताछ में उनके पिता आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पड़ताल में सामने आया कि परीक्षा से छह दिन पहले आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा ने रामूराम को एसआई भर्ती का पेपर दिया था. ऐसे में बाबूलाल कटारा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. अब रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. पेपर लीक के कई और राज सामने आने की संभावना है. बाबूलाल कटारा ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी पर्चा लीक किया था. उसे एसओजी ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में है.
पुलिस मुख्यालय ने तथ्यों के साथ भेजी रिपोर्ट : पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, एसआई भर्ती को रद्द करने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सरकार को पूरे तथ्यों के साथ रिपोर्ट भेजी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार को भर्ती को निरस्त करने पर फैसला लेना है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द इस भर्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. दरअसल, 2021 के सितंबर महीने में हुई एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही इस पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस साल फरवरी में एसआई भर्ती पेपर लीक का केस एसओजी में दर्ज किया गया था.
दो पूर्व सदस्य, 42 ट्रेनी एसआई सहित 68 दबोचे : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं. जिन्होंने लीक पर्चा पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 26 लोगों को भी एसओजी ने दबोचा है. इनमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं.
अभी भी 65 लोग एसओजी के राडार पर : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले की जड़ें कितनी गहरी हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एसओजी ने इस मामले में 68 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अभी भी करीब 65 लोग एसओजी के राडार पर हैं. इनमें 2करीब 20 ट्रेनी एसआई हैं. जबकि आरपीएससी से जुड़े कुछ कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं. इसके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों की इस मामले में भूमिका की भी एसओजी जांच कर रही है.