ETV Bharat / state

पेपर लीक मामला : दोहरे हत्याकांड और तस्करी के मामले में जेल में बंद ओमप्रकाश चढ़ा SOG के हत्थे, भूपेंद्र सारण गैंग से था कनेक्शन - SI Recruitment Paper Leak

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 11:48 AM IST

राजस्थान लोकसेवा आयोग की एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का एक्शन लगातार जारी है. अब डबल मर्डर और तस्करी के मामले में जोधपुर जेल में बंद ओमप्रकाश को एसओजी ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

SI RECRUITMENT PAPER LEAK
एसओजी ने ओमप्रकाश को किया गिरफ्तार (FILE PHOTO)

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी एक के बाद एक कई कड़ियां जोड़ने में लगी है. इन कड़ियों के आधार पर एसओजी लगातार आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है. अब भूपेंद्र सारण गैंग से जुड़े ओमप्रकाश को एसओजी ने जोधपुर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया है. अब एसओजी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जोधपुर जेल से जालोर निवासी ओमप्रकाश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. एएसपी रामसिंह, चिरंजी लाल और महावीर प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं.

बीएसएफ की नौकरी छोड़ बना तस्कर : प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जालोर निवासी ओमप्रकाश पहले बीएसएफ में तैनात था. उसने 2011 में बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी और मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा. तस्करी को लेकर ही भैराराम और महेंद्र की हत्या हुई थी. उस मामले में ओमप्रकाश आरोपी है. अब एसओजी ने उसे एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : पेपर लीक में फाइनेंस मैनेजमेंट : अभ्यर्थियों को पेपर खरीदने को ब्याज पर रुपए देता था विश्नोई, अब चढ़ा एसओजी के हत्थे - SI Paper Leak

2021 में जुड़ा भूपेंद्र सारण गैंग से : जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश 2021 में पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की गैंग से जुड़ गया. एसआई भर्ती के पेपर लीक में भूपेंद्र सारण की भूमिका की एसओजी ने पड़ताल की तो ओमप्रकाश की भी इसमें भूमिका सामने आई. अब एसओजी ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में पेपर लीक मामले में कई नए खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी एक के बाद एक कई कड़ियां जोड़ने में लगी है. इन कड़ियों के आधार पर एसओजी लगातार आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है. अब भूपेंद्र सारण गैंग से जुड़े ओमप्रकाश को एसओजी ने जोधपुर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया है. अब एसओजी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जोधपुर जेल से जालोर निवासी ओमप्रकाश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. एएसपी रामसिंह, चिरंजी लाल और महावीर प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं.

बीएसएफ की नौकरी छोड़ बना तस्कर : प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जालोर निवासी ओमप्रकाश पहले बीएसएफ में तैनात था. उसने 2011 में बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी और मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा. तस्करी को लेकर ही भैराराम और महेंद्र की हत्या हुई थी. उस मामले में ओमप्रकाश आरोपी है. अब एसओजी ने उसे एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : पेपर लीक में फाइनेंस मैनेजमेंट : अभ्यर्थियों को पेपर खरीदने को ब्याज पर रुपए देता था विश्नोई, अब चढ़ा एसओजी के हत्थे - SI Paper Leak

2021 में जुड़ा भूपेंद्र सारण गैंग से : जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश 2021 में पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की गैंग से जुड़ गया. एसआई भर्ती के पेपर लीक में भूपेंद्र सारण की भूमिका की एसओजी ने पड़ताल की तो ओमप्रकाश की भी इसमें भूमिका सामने आई. अब एसओजी ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में पेपर लीक मामले में कई नए खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.