जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी एक के बाद एक कई कड़ियां जोड़ने में लगी है. इन कड़ियों के आधार पर एसओजी लगातार आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है. अब भूपेंद्र सारण गैंग से जुड़े ओमप्रकाश को एसओजी ने जोधपुर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया है. अब एसओजी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जोधपुर जेल से जालोर निवासी ओमप्रकाश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. एएसपी रामसिंह, चिरंजी लाल और महावीर प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं.
बीएसएफ की नौकरी छोड़ बना तस्कर : प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जालोर निवासी ओमप्रकाश पहले बीएसएफ में तैनात था. उसने 2011 में बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी और मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा. तस्करी को लेकर ही भैराराम और महेंद्र की हत्या हुई थी. उस मामले में ओमप्रकाश आरोपी है. अब एसओजी ने उसे एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : पेपर लीक में फाइनेंस मैनेजमेंट : अभ्यर्थियों को पेपर खरीदने को ब्याज पर रुपए देता था विश्नोई, अब चढ़ा एसओजी के हत्थे - SI Paper Leak
2021 में जुड़ा भूपेंद्र सारण गैंग से : जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश 2021 में पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की गैंग से जुड़ गया. एसआई भर्ती के पेपर लीक में भूपेंद्र सारण की भूमिका की एसओजी ने पड़ताल की तो ओमप्रकाश की भी इसमें भूमिका सामने आई. अब एसओजी ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में पेपर लीक मामले में कई नए खुलासे होने की संभावना है.