रायपुर: एसआई भर्ती परीक्षा परिणामों को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''आने वाले 20 से 25 दिनों के भीतर एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी करने को लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली है''. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ''रिज्लट में देरी होने की वजह के पीछे पूर्व की सरकार है. पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार ने परीक्षा परिणाण घोषित नहीं किया. हम जल्द ही रिजल्ट को जारी करने जा रहे हैं. रिजल्ट को जारी करने में 20 से 25 दिनों का वक्त लगेगा''.
20 से 25 दिनों में जारी होगा एसआई भर्ती परीक्षा परिणाण: गृहमंत्री विजय शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि जल्द परीक्षा परिणाम जारी होंगे. विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''अभ्यर्थियों के साथ हमारी पूरी हमदर्दी है. पुरानी सरकार की गलत नीतियों की वजह से ये देरी हुई है. कांग्रेस की सरकार इस गड़बड़ी की जिम्मेदार है.'' गृहमंत्री ने भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी हो जाएगा.
''पुरानी सरकार की वजह से अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हमारी कोशिश है कि 20 से 25 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा''. - विजय शर्मा, गृहमंत्री
2018 में शुरु हुई थी एसआई भर्ती प्रक्रिया: साल 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरु किया. साल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पिछले कई सालों से रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी कैंडल मार्च से लेकर गृहमंत्री के बंगले तक पर दस्तक दे चुके हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा के आज दिए गये बयान के बाद अब पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट बताए गए तारीखों के बीच घोषित कर दिया जाएगा.