नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) द्वारा छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के तहत छठे दिन डूसू अध्यक्ष के रूप में मंगलवार को श्यामा अरुणभाई त्रिवेदी ने कार्यभार संभाला. श्यामा दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. पदभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले रामजस कॉलेज में छात्राओं के गर्ल्स हॉस्टल की समस्या को देखा.
इसके बाद वह वहां थाने में एसएचओ से भी मिली, जहां उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए और क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस बारे में बात की. इसके बाद, उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की छात्राओं के साथ डूसू ऑफिस में चाय पर चर्चा भी रखी है. श्यामा गुजरात की रहने वाली हैं.
बता दें, सोमवार को दीक्षा लिंगायत ने एक दिनी डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. इस दौरान उन्होंने दो मेमोरेंडम निकले थे. एक अपने कॉलेज के प्राचार्य को और दूसरा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को. अपने कॉलेज के प्राचार्य को से मैंने मांग की है कि जो बच्चे एनसीसी, एसएसएस और स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें अतिरिक्त अटेंडेंस दी जाए. इसके अलावा छात्र संघ चुनाव से पहले सभी छात्रों को कॉलेज के आईडी कार्ड जारी किए जाने चाहिए. इस बार के चुनाव में फेक फी स्लिप की बहुत शिकायतें रही हैं. इसके साथ ही दीक्षा ने डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का एक दिनी डूसू महिला अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
- ये भी पढ़ें: Delhi University: एक दिन की महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में चौथे दिन अक्षिता जौहर ने संभाला कार्यभार
वहींं, साक्षी ने डीयू के सभी कॉलेजों में तीन सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई थी. इनमें पहली सुविधा हर कॉलेज में किताबों का बैंक बनाने, दूसरी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ाने और तीसरी कक्षाओं के बीच में जो गैप रहता है उस गैप को कम करने की मांग शामिल है. बता दें कि डूसू की ओर से 10 महिला अध्यक्ष चुनी गई छात्राएं अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग राज्यों से संबंध रखती हैं.