मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की भी तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है. एक ओर छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होने वाली कांग्रेस पार्टी साय सरकार और बीजेपी को काउंटर करने की रणनीति बना रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार बनाने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में क्लिन स्वीप करने के मूड में दिख रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतार दिया है. आपको बताते हैं ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्या कहा है.
बृजमोहन के चुनाव लड़ने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "यही तो भाजपा की खूबसूरती है. यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी पद में आ सकता है. भारतीय जनता पार्टी उस नेता के काबिलियत को देखती है कि वह पार्टी पर अपना कितना विश्वास जताता है, उम्मीदवार को जीताने वाले आम जनमानस के हितैषी है या नहीं, जन कल्याण के लिए समर्पित हो कर वह क्या क्या कर सकता है."
स्वास्थ्य मंत्री ने की सरोज पांडे की तारीफ: कोरबा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सरोज पांडे को टिकट देने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "उनको राजनीति का लंबा अनुभव है. राष्ट्र नेता का यहां से प्रत्याशी होना गौरव की बात है. उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी से चुने जाने पर लोगों का भरोसा बरकरार रखते हुए अपने दायित्वों को बखूबी निभाया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सूची अब तक जारी न होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने तंज कसा है. कांग्रेस की सूची के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कांग्रेस को डुबती जहाज करार दिया है. उन्होंने कहा, "यहां हारने के लिए कौन लड़ेगा. सब भाग रहे हैं, कोई यहां से लड़ना नहीं चाहता."
टीएस सिंहदेव पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लोकसभा चुनाव लड़ने औक सिंहदेव के पहले दिए बयान पर श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "उनको यह नहीं दिख रहा है कि आजादी के बाद से आज तक कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार की पार्टी ही रह गई है. जिसके स्वामित्व की बागडोर सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार के ही हाथ में है. सिंहदेव ने बयान दिया था कि भाजपा एक व्यक्ति की पार्टी है, जिसमें किसी की नहीं चलती. लेकिन आपको बता दें कि मोदी जी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं. उनका नाम ही काफी है. अन्य देशों के राजनीतिक विशेषज्ञ भी यही मानते हैं कि मोदी जैसा नेता हमारे देश में भी होना चाहिए, जिन्होंने भारत देश को एक अलग ही पहचान दिलाई है."