रायपुर: "राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी को अमेठी और रायबरेली से भी हार का डर है, वो चुनाव लड़ना नहीं चाहते". ये बयान है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का. श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में कोई चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा है. उन पर टिकट देकर चुनाव लाद दिया गया है. इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने लखमा के बेटे के लिए दुल्हन वाले बयान का उदाहरण दिया.
बेमन चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता: दरअसल, रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान साय कैबिनेट के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस में कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता है. उनके ऊपर चुनाव लाद दिया जा रहा है. यहां तक कि अमेठी और रायबरेली से भी गांधी परिवार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. रायबरेली, अमेठी या कहीं की भी सीट हो, बेमन से किसी के ऊपर भी चुनाव लाद दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो कवासी लखमा कुछ दिनों पहले बोल रहे थे कि बेटे के लिए दुल्हन लेने गया था, मेरे को ही दूल्हा बना कर भेज दिए. इससे साफ है कि कांग्रेस नेता बेमन से सब चुनाव लड़ रहे हैं. इन पर टिकट देकर चुनाव लाद दिया गया है."
राहुल प्रियंका को हार का डर: श्याम बिहारी जायसवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि, "रायबरेली, अमेठी दोनों सीट से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी नहीं लड़ना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है रिजल्ट क्या होगा? पिछले बार का परिणाम भी दिख चुका है. राहुल गांधी 2 सीटों से लड़े थे, उसमें से एक अमेठी सीट से वे चुनाव हार गए थे. यह दोनों सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन अभी की स्थिति में कोई भी कांग्रेस में हिम्मत नहीं है. गांधी परिवार का भी कोई सदस्य मुझे नहीं लगता है कि वहां से चुनाव लड़ेंगे."
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. दोनों सियासी दल लगातार एक दूसरे को घेरने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, श्याम बिहारी जायसवाल के बयान पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.