भिवानी: भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने अपने चुनावी अभियान को तेज़ कर दिया है. उन्होंने बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों में मतदाताओं से मुलाकात की है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा करना लक्ष्य है, और विकास के शिखर पर क्षेत्र को लेकर जाना है.
20 वर्षों से अथक प्रयास: श्रुति चौधरी ने 2009 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, इस क्षण को याद करते हुए कहा कि 2009 में आप लोगों ने जो मान सम्मान दिया था, एक बार फिर से उसी तरह मतदान देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बना दीजिए. चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह की इस कर्मभूमि पर जहां किरण चौधरी ने अपनी अथक मेहनत और प्रयासों से पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, उसी विकास को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य बन चुका है.
बिना खर्ची-पर्ची के मिली नौकरी : चौधरी ने भाजपा सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी सरकार है जो बिना भेदभाव के हरियाणा के हर कोने में समान रूप से विकास पहुंचा रही है. महिला, युवा और किसान सबके किए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए कार्य किये जा रहे हैं. श्रुति चौधरी ने आगे कहा कि बिना खर्ची-पर्ची के हरियाणा में नौकरियां दी जा रही है. नौकरी का विषय हरियाणा के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की 24 फसलों को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है.
बाप, बेटे की पार्टी का कोई भविष्य नहीं: पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. उससे साफ हो गया है कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी. प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और सरकार में तोशाम क्षेत्र अपनी भागीदारी पक्का करेगा. कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन पूरी तरह फेल हो चुका है. सिर्फ बाप-बेटे के कब्जे वाली पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है.