भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार तोशाम विधानसभा सीट सबसे हॉट हो गई है. क्योंकि इस सीट पर अब बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और पोती श्रुति चौधरी आमने-सामने हैं. ये सीट पूर्व सीएम बंसीलाल का गढ़ मानी जाती है. उनके बाद इस सीट से किरण चौधरी जीतती नजर आ रही हैं. लोकसभा चुनाव के बाद किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई. जिसके बाद उनकी बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी ने तोशाम सीट से उम्मीदवार बनाया.
श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर अनिरुद्ध की प्रतिक्रिया: श्रुति चौधरी के सामने कांग्रेस ने किरण चौधरी के भतीजे अनिरुद्ध को तोशाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है. मतलब ये कि दोनों बहन-भाई इस सीट से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अपनी बहन के खिलाफ चुनाव लड़ने पर अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ये चुनाव तोशाम की जनता भाजपा के खिलाफ लड़ रही है.
किरण चौधरी के आरोपों को बताया गलत: बंसीलाल की विरासत पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला चुनाव है. मुझ पर गलत और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. बता दें कि अनिरुद्ध चौधरी की चाची और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अनिरुद्ध का परिवार पहले मुंढ़ाल से भागकर बाढड़ा गया. इस पर उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला चुनाव है. मैं कहीं नहीं भाग रहा और ना ही मेरी आदत है. उनका आरोप गलत है.
श्रुति चौधरी ने शुरु किया चुनाव प्रचार: इसके अलावा तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को श्रुति चौधरी ने करीब एक दर्जन गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कई गांव में महिलाओं ने उनके स्वागत में लोकगीत भी गाए.
'युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के मिली नौकरी': श्रुति चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में तोशाम क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां युवाओं को सरकारी नौकरी उनकी योग्यता के आधार पर नहीं मिली हो. युवाओं को किसी खर्ची-पर्ची का सहारा नहीं लेना पड़ा. इस प्रकार बिना भेदभाव के नौकरियां विकास पुरुष चौधरी बंसीलाल के समय पर दी जाती थी.
श्रुति चौधरी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अपने खजाने के दरवाजे खोल रखे हैं. प्रति एकड़ 2 हजार देने का मामला हो या न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का, किसानों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी कुछ लोगों की गुलाम बन चुकी है. जिनके पास भविष्य के लिए कोई विजन नहीं है. निश्चित तौर पर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.