ETV Bharat / state

अब प्रतिदिन राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे आप, बस करना होगा ये काम - AYODHYA RAM MANDIR - AYODHYA RAM MANDIR

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्थानीय लोगों को राम मंदिर में प्रतिदिन दर्शन कराने के लिए नई पहल की है. इसके तहत अब स्थानीय लोगों को पास जारी होगा. आइए जानते हैं कि कैसे बनेगा पास.

अयोध्या राम मंदिर.
अयोध्या राम मंदिर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 5:31 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए संत धर्मचार्यों और स्थानीय लोगों को पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें शामिल होने के लिए अपने स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद 6 महीने के लिए पास जारी किया जाएगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे के मध्य राम कचहरी के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैंप कार्यालय और राम पथ पर स्थित बिड़ला धर्मशाला के सामने बने तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखाकर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके नित्य दर्शन के लिए अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अनुमति पत्र 6 माह के लिए वैध होगा और प्रवेश डी-1 से ही होगा. इसके साथ ही कारणों से निर्धारित किये गए प्रतिबंध लागू रहेंगे. जैसे मोबाइल फोन, पूजन सामग्री धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीपक बाती और मिष्ठान आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. चंपत राय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नित्य दर्शन का पास बनवाकर माह में केवल एक-दो बार ही दर्शन को आता है तो उसका पास निरस्त कर दिया जाएगा.

चम्पतराय ने बताया कि अनेक आवेदन प्राप्त हुए थे. महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा भी प्रतिदिन दर्शन कराए जाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था. राम मंदिर अन्य मंदिर जैसे कनक भवन, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट जैसा नहीं है. इसकी सुरक्षा में लगभग 2500 सुरक्षाकर्मी 32 साल से लगे हुए हैं. इसलिए राम मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था भी यह खास है.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए संत धर्मचार्यों और स्थानीय लोगों को पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें शामिल होने के लिए अपने स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद 6 महीने के लिए पास जारी किया जाएगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे के मध्य राम कचहरी के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैंप कार्यालय और राम पथ पर स्थित बिड़ला धर्मशाला के सामने बने तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखाकर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके नित्य दर्शन के लिए अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अनुमति पत्र 6 माह के लिए वैध होगा और प्रवेश डी-1 से ही होगा. इसके साथ ही कारणों से निर्धारित किये गए प्रतिबंध लागू रहेंगे. जैसे मोबाइल फोन, पूजन सामग्री धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीपक बाती और मिष्ठान आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. चंपत राय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नित्य दर्शन का पास बनवाकर माह में केवल एक-दो बार ही दर्शन को आता है तो उसका पास निरस्त कर दिया जाएगा.

चम्पतराय ने बताया कि अनेक आवेदन प्राप्त हुए थे. महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा भी प्रतिदिन दर्शन कराए जाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था. राम मंदिर अन्य मंदिर जैसे कनक भवन, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट जैसा नहीं है. इसकी सुरक्षा में लगभग 2500 सुरक्षाकर्मी 32 साल से लगे हुए हैं. इसलिए राम मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था भी यह खास है.

इसे भी पढ़ें-NSG कमांडो ने परखी राम मंदिर की सुरक्षा, माकड्रिल के लिए 19 स्थान किए चिह्नित

Last Updated : Jul 18, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.