अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए संत धर्मचार्यों और स्थानीय लोगों को पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें शामिल होने के लिए अपने स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद 6 महीने के लिए पास जारी किया जाएगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे के मध्य राम कचहरी के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैंप कार्यालय और राम पथ पर स्थित बिड़ला धर्मशाला के सामने बने तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखाकर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके नित्य दर्शन के लिए अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अनुमति पत्र 6 माह के लिए वैध होगा और प्रवेश डी-1 से ही होगा. इसके साथ ही कारणों से निर्धारित किये गए प्रतिबंध लागू रहेंगे. जैसे मोबाइल फोन, पूजन सामग्री धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीपक बाती और मिष्ठान आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. चंपत राय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नित्य दर्शन का पास बनवाकर माह में केवल एक-दो बार ही दर्शन को आता है तो उसका पास निरस्त कर दिया जाएगा.
चम्पतराय ने बताया कि अनेक आवेदन प्राप्त हुए थे. महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा भी प्रतिदिन दर्शन कराए जाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था. राम मंदिर अन्य मंदिर जैसे कनक भवन, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट जैसा नहीं है. इसकी सुरक्षा में लगभग 2500 सुरक्षाकर्मी 32 साल से लगे हुए हैं. इसलिए राम मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था भी यह खास है.
इसे भी पढ़ें-NSG कमांडो ने परखी राम मंदिर की सुरक्षा, माकड्रिल के लिए 19 स्थान किए चिह्नित