पलामूः झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम से गायब रहने के मामले में कार्रवाई हुई है. जिला उपायुक्त के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज किया गया है. दोनों अधिकारियों से पलामू डीसी शशि रंजन ने इस मामले को लेकर जवाब तलब किया है. दोनों अधिकारियों से पूछा गया है कि किन वजहों से मंत्री के कार्यक्रम से दोनों अधिकारी गायब रहे.
झारखंड में साल 2024-25 के लिए खरीफ फसल के लिए धान खरीद की शुरुआत हो चुकी है. पलामू के विभिन्न इलाकों में धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं, जिसका उद्घाटन 15 दिसंबर को होना निश्चित हुआ. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री राधाकृष्ण किशोर पाटन के किशुनपुर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन धान अधिप्राप्ति केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद नहीं थे.
इस कारण से धान अधिप्राप्ति केंद्र के उद्घाटन में कठिनाइयों का सामना मंत्री को करना पड़ा. साथ ही साथ पूरे मामले में वित्त मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाये थे. इन पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर मंत्री राधाकृष्ण किशोर नाराज भी हुए थे. पूरे मामले में सोमवार को कार्रवाई हुई है और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जा रहा है.
इधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की तरफ से सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भी लिखा गया था. मंत्री राधाकृष्ण किशोर इससे पहले पड़वा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया था. इस निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय में तैनात अधिकतर कर्मचारी एवं अधिकारी गायब पाए गए थे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ी धान खरीद की रफ्तार, बावजूद जानिए क्यों किसान नहीं बेच पा रहे धान - PADDY PROCUREMENT IN JHARKHAND
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में मंत्री ने धान क्रय केंद्र का किया शुभारंभ, कहा- किसानों को मिलेगा ज्यादा बोनस - PADDY PROCUREMENT