ETV Bharat / state

Rajasthan: शरद मेले को ठेके पर देने का दुकानदारों ने किया विरोध, कलेक्टर को शिकायत की - SHARAD MELA DHOLPUR

धौलपुर में नगर परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित शरद मेला इस बार ठेके पर दे दिया गया. दुकानदारों ने इसका विरोध किया है.

SHARAD MELA  DHOLPUR
शरद मेला इस बार ठेके पर दे दिया गया. दुकानदारों ने इसका विरोध किया (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 5:10 PM IST

धौलपुर: नगर परिषद की ओर से आयोजित शरद मेले को ठेके पर देने को लेकर दुकानदार विरोध पर उतर आए हैं. उन्होंने सोमवार को जिला कलेक्टर को एक शिकायत पत्र दिया. इसमें ठेका प्रणाली का विरोध किया.

कलेक्ट्रेट कार्यालय शिकायत पत्र देने पहुंचे दुकानदार हनीफ ने बताया हर बार यह मेला धौलपुर नगर परिषद लगाती थी. इस बार नगर परिषद ने इसे ठेके पर दे दिया. इससे मेला ठेकेदार की मनमानी बढ़ जाएगी. दुकानदारों ने आशंका जताई कि ठेकेदार की ओर से दुकानदारों को मेले में जगह कम दी जाएगी. इसके अलावा तीन से चार गुनी रेट में जगह का दाम वसूल किया जाएगा. उन्होंने बताया 25 दिन तक लगने वाले शरद महोत्सव में राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दुकानदार और व्यापारी माल लेकर पहुंचते हैं. मेला ग्राउंड में दुकानदारों का पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक दुकानदारों को निर्धारित रेट पर दुकानों को लगाने के लिए जगह चिह्नित नहीं की जा रही है.

शरद मेले को ठेके पर देने का दुकानदारों ने किया विरोध (Photo ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: धौलपुर में आयोजित शरद मेले में संध्या चौधरी के डांस के बीच उपद्रव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उजड़ जाएगा मेला: दुकानदारों न कहा कि ठेकेदार के हाथ में मेले संचालन पहुंचने से यह मेला उजड़ जाएगा. इस शिकायत को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में दुकानदार लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिला कलेक्टर से ठेका प्रणाली व्यवस्था हटाने की मांग की. दुकानदारों का कहना था कि यदि प्रशासन ने ठेका व्यवस्था को खत्म नहीं किया तो बिना दुकान लगाए वापस घर लौट जाएंगे. उधर, मामले को लेकर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया सभी पार्षद एवं आयुक्त से विचार विमर्श किया जाएगा. इसके बाद निर्णय लेंगे. दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.

धौलपुर: नगर परिषद की ओर से आयोजित शरद मेले को ठेके पर देने को लेकर दुकानदार विरोध पर उतर आए हैं. उन्होंने सोमवार को जिला कलेक्टर को एक शिकायत पत्र दिया. इसमें ठेका प्रणाली का विरोध किया.

कलेक्ट्रेट कार्यालय शिकायत पत्र देने पहुंचे दुकानदार हनीफ ने बताया हर बार यह मेला धौलपुर नगर परिषद लगाती थी. इस बार नगर परिषद ने इसे ठेके पर दे दिया. इससे मेला ठेकेदार की मनमानी बढ़ जाएगी. दुकानदारों ने आशंका जताई कि ठेकेदार की ओर से दुकानदारों को मेले में जगह कम दी जाएगी. इसके अलावा तीन से चार गुनी रेट में जगह का दाम वसूल किया जाएगा. उन्होंने बताया 25 दिन तक लगने वाले शरद महोत्सव में राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दुकानदार और व्यापारी माल लेकर पहुंचते हैं. मेला ग्राउंड में दुकानदारों का पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक दुकानदारों को निर्धारित रेट पर दुकानों को लगाने के लिए जगह चिह्नित नहीं की जा रही है.

शरद मेले को ठेके पर देने का दुकानदारों ने किया विरोध (Photo ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: धौलपुर में आयोजित शरद मेले में संध्या चौधरी के डांस के बीच उपद्रव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उजड़ जाएगा मेला: दुकानदारों न कहा कि ठेकेदार के हाथ में मेले संचालन पहुंचने से यह मेला उजड़ जाएगा. इस शिकायत को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में दुकानदार लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिला कलेक्टर से ठेका प्रणाली व्यवस्था हटाने की मांग की. दुकानदारों का कहना था कि यदि प्रशासन ने ठेका व्यवस्था को खत्म नहीं किया तो बिना दुकान लगाए वापस घर लौट जाएंगे. उधर, मामले को लेकर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया सभी पार्षद एवं आयुक्त से विचार विमर्श किया जाएगा. इसके बाद निर्णय लेंगे. दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.