नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं हो रही हैं. ऐसी स्थिति में ओपन स्ट्रीट मार्केट के दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है. जनपथ बाजार में दुकानों पर ग्राहक से ज्यादा दुकानदार नजर आ रहे हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक एक दो ग्राहक ही दिखाई देते हैं.
जनपथ बाजार में बीते 50 वर्षों से दुकान चला रहे सलमान ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण बाजार में बहुत कम ग्राहक नजर आते हैं. इस बार दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस सबसे ज्यादा असर ओपन मार्किट के दुकानदारों पर पड़ा है. बाजार में मौजूद सभी दुकानों पर ग्राहक से ज्यादा दुकान पर काम करने वाले लोग और मालिक दिखाई दे रहे हैं. बाजार 10 बजे खुलता है. 12 बजे से 4 बजे तक बाजार में इक्का दुक्का खरीदार ही दिखता है. शाम 4 बजे के बाद थोड़ी बहुत रौनक बढ़ती है. इससे पहले इलेक्शन के चलते बाजार में काफी मंदी नजर आयी है. अब तो बस इंतजार है कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए, तापमान कम हो और बाजार की स्थिति सामान्य हो.
वहीं, जनपथ में वूमेन सूट की सेल करने वाले राकेश कुमार ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. इसमें कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई हैं. गर्मी के कारण चाहे ग्राहक जितने भी आए. लेकिन मालिक और वर्कर्स को रोज सुबह आना ही होता है. गर्मी के कारण 4 बजे के बाद ग्राहक आते है. जनपथ बाजार 10 बजे तक खुला रहता है. इतने समय में जितनी सेल हो जाए, लेकिन जिस दिन मौसम अच्छा होता है उस दिन दोपहर में अच्छी भीड़ देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें : जानिए दिल्ली के कूल बाजार के बारे में, जहां एक बार कस्टमर आए तो जाने का नाम नहीं लेता
बता दें कि जनपथ बाजार दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक है. गर्मियों की छुट्टियों में अन्य देश के अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में लोग आते हैं. इसको देखते ही दुकानकर काफी माल पहले से स्टॉक कर के रखते हैं, लेकिन इस बार पड़ी भीषण गर्मी के कारण बाजार में खरीदारों की संख्या न के बराबर है.
ये भी पढ़ें : गर्मियों में टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें यह टिप्स, न होगा इन्फेक्शन और न बिगड़ेगा डिजाइन