सहरसा : बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला है. जहां उधार में सामान नहीं देने पर हुए विवाद को लेकर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी चौक के समीप की है. मृत किराना दुकानदार का नाम 35 वर्षीय रंजीत कुमार था, जो गोरियारी गांव का ही रहने वाला था.
सहरसा में दुकानदार की हत्या : दिनदहाड़े हुई इस तरह की वारदात से एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों ने गांव के रहने वाले अजित कुमार नामक शख्स पर गोली मारने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि विवाद पुराना है.
''अजित कुमार अपने कुछ साथियों के साथ आज दिनदहाड़े हमारे भाई किराना दुकानदार रंजीत कुमार पर गोली चलायी. मेरा भाई उस वक्त खाना खाने अपने घर जा रहे थे. आरोपी द्वारा चलाई गई गोली रंजीत के सीने में लग गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई.''- रमण कुमार, मृतक का भाई
उधार नहीं देने पर मर्डर..! : मृतक के भाई रमण कुमार ने बताया कि घटना से पहले आरोपी अजित कुमार द्वारा मृतक दुकानदार से उधार में सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर पुलिस की डायल 112 नम्बर की गाड़ी पहुंची थी. आरोपी अजित कुमार को अपने साथ ले गई थी. दुकानदार और आरोपी के बीच सुलहनामा होने के बाद आज आरोपी ने इस तरह के वारदात को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : इधर घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर भी पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
''पुरानी रंजिश को लेकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ, सिमरी बख्तियारपुर
ये भी पढ़ें :-