ETV Bharat / state

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, गल्ला पर बैठे कबाड़ी दुकानदार के सीने में उतारी गोली - Murder In Samastipur - MURDER IN SAMASTIPUR

Shopkeeper Shot Dead In Samastipur : समस्तीपुर में एक कबाड़ी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में मर्डर
समस्तीपुर में मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 11:10 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शहर के बीचो-बीच हथियारबंद अपराधियों ने कबाड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से एक बार सवाल खड़ा हो गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

समस्तीपुर में मर्डर : जानकारी के अनुसार, नीम गली के रहने वाले बेचू सेठ जो कबाड़ी कारोबार करते हैं, वह गल्ला पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जख्मी कबाड़ कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पुलिस की एक टीम सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक कबाड़ कारोबारी परिवार से घटना के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है. हर पहलु को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.

''घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधी के भागने वाले दिशा को सील कर छापेमारी की जा रही है.''- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

क्राइम मीटिंग का कोई लाभ नहीं? : समस्तीपुर जिले में नए जिला कप्तान अशोक मिश्रा सोमवार के दिन जिला में पदभार ग्रहण किया है. मंगलवार के दिन अपराध नियंत्रण को लेकर वे पुलिस पदाधिकारी के साथ एक क्राइम मीटिंग भी किये थे. आज बुधवार के दिन अपराधियों ने शहर के बीचो-बीच गोली मारकर फिर से एक बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

ये लीजिए.. उधार नहीं दिया तो दुकानदार की गोली मारकर कर दी हत्या - Shopkeeper Shot Dead In Saharsa

OMG! खैनी देने से इंकार करने पर मार दी गोली, समस्तीपुर में दुकानदार की हत्या से सनसनी - Murder In Samastipur

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शहर के बीचो-बीच हथियारबंद अपराधियों ने कबाड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से एक बार सवाल खड़ा हो गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

समस्तीपुर में मर्डर : जानकारी के अनुसार, नीम गली के रहने वाले बेचू सेठ जो कबाड़ी कारोबार करते हैं, वह गल्ला पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जख्मी कबाड़ कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पुलिस की एक टीम सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक कबाड़ कारोबारी परिवार से घटना के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है. हर पहलु को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.

''घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधी के भागने वाले दिशा को सील कर छापेमारी की जा रही है.''- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

क्राइम मीटिंग का कोई लाभ नहीं? : समस्तीपुर जिले में नए जिला कप्तान अशोक मिश्रा सोमवार के दिन जिला में पदभार ग्रहण किया है. मंगलवार के दिन अपराध नियंत्रण को लेकर वे पुलिस पदाधिकारी के साथ एक क्राइम मीटिंग भी किये थे. आज बुधवार के दिन अपराधियों ने शहर के बीचो-बीच गोली मारकर फिर से एक बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

ये लीजिए.. उधार नहीं दिया तो दुकानदार की गोली मारकर कर दी हत्या - Shopkeeper Shot Dead In Saharsa

OMG! खैनी देने से इंकार करने पर मार दी गोली, समस्तीपुर में दुकानदार की हत्या से सनसनी - Murder In Samastipur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.