ETV Bharat / state

नोएडा में बिरयानी के पैसे मांगने पर आया गुस्सा, दुकानदार को बदमाशों ने लात-घूंसों से मारा - Shopkeeper beaten in Noida - SHOPKEEPER BEATEN IN NOIDA

Crime In Noida: तमाम दावों के बावजूद नोएडा में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है. लगातार हत्या, लूट, मारपीट की खबरें आम होती जा रही है. नोएडा के सेक्टर-39 एक डिलिवरी ब्वॉय की निर्मम हत्या कर दी गई वहीं सेक्टर 63 के वाजिदपुर गांव में बिरयानी के रुपये मांगने पर एक शख्स ने दुकानदार को जमकर पीटा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 3:14 PM IST

नोएडा में बिरयानी के पैसे मांगने पर आया गुस्सा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के वाजिदपुर गांव में बिरयानी खाने के बाद पैसे मांगने पर दो लोगों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका साथी फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, मुजाहिद्दीन वाजिदपुर में बिरयानी का ठेला लगाता है. बुधवार शाम को उसके ठेले पर कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा. बिरयानी खाने के बाद मुजाहिद्दीन ने उससे पैसे मांगे तो कपिल और उसके साथी ने मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी.

‘डिलीवरी ब्वॉय’ की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
सेक्टर-39 के छलेरा गांव में 8 अप्रैल को एक डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी और शव को पास के एक नाले में फेंक दिया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर डिलीवरी ब्वॉय की बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, विशाल नाम के एक आरोपी ने ऑनलाइन साइट से आईफोन ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वॉय स्वरूप आईफोन लेकर विशाल के कमरे पर आया. आरोपियों के पास आईफोन लेने के लिए पैसे नहीं थे. इसे लेकर डिलीवरी ब्वॉय और विशाल के बीच कहासुनी हो गई. इतने में विशाल के दो दोस्त अभिषेक सिंह और राघव भी वहां पहुंच गए और डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने लगे. विशाल ने हाथ में लोहे का कड़ा पहना था. उसने उस कड़े से डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बच्ची के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म का प्रयास
नोएडा के थाना सेक्टर-20 में छह साल की बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने 75 साल का बुजुर्ग अपने साथ ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के शरीर पर घाव और चोट के निशान हैं. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी बुजुर्ग घर छोड़कर भाग गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम चिन्हित स्थानों पर दबिश दे रही. आरोपी मूल रूप से दरभंगा का रहने वाले है.

नोएडा में गला दबाकर हुई थी सफाईकर्मी की हत्या
नोएडा के सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है. एसीपी दीक्षा सिंह के अनुसार, उसकी पहचान कानपुर निवासी महेश के रूप में हुई है. वह छिजारसी स्थित SRS अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करता था. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा. फेज-3 पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर उड़ीसा निवासी व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या आरोपी को जल्द दबोचने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें- लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा- एक अरेस्ट, हरियाणा के मेवात से जुड़ा निकला कनेक्शन

नोएडा में बिरयानी के पैसे मांगने पर आया गुस्सा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के वाजिदपुर गांव में बिरयानी खाने के बाद पैसे मांगने पर दो लोगों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका साथी फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, मुजाहिद्दीन वाजिदपुर में बिरयानी का ठेला लगाता है. बुधवार शाम को उसके ठेले पर कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा. बिरयानी खाने के बाद मुजाहिद्दीन ने उससे पैसे मांगे तो कपिल और उसके साथी ने मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी.

‘डिलीवरी ब्वॉय’ की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
सेक्टर-39 के छलेरा गांव में 8 अप्रैल को एक डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी और शव को पास के एक नाले में फेंक दिया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर डिलीवरी ब्वॉय की बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, विशाल नाम के एक आरोपी ने ऑनलाइन साइट से आईफोन ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वॉय स्वरूप आईफोन लेकर विशाल के कमरे पर आया. आरोपियों के पास आईफोन लेने के लिए पैसे नहीं थे. इसे लेकर डिलीवरी ब्वॉय और विशाल के बीच कहासुनी हो गई. इतने में विशाल के दो दोस्त अभिषेक सिंह और राघव भी वहां पहुंच गए और डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने लगे. विशाल ने हाथ में लोहे का कड़ा पहना था. उसने उस कड़े से डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बच्ची के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म का प्रयास
नोएडा के थाना सेक्टर-20 में छह साल की बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने 75 साल का बुजुर्ग अपने साथ ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के शरीर पर घाव और चोट के निशान हैं. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी बुजुर्ग घर छोड़कर भाग गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम चिन्हित स्थानों पर दबिश दे रही. आरोपी मूल रूप से दरभंगा का रहने वाले है.

नोएडा में गला दबाकर हुई थी सफाईकर्मी की हत्या
नोएडा के सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है. एसीपी दीक्षा सिंह के अनुसार, उसकी पहचान कानपुर निवासी महेश के रूप में हुई है. वह छिजारसी स्थित SRS अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करता था. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा. फेज-3 पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर उड़ीसा निवासी व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या आरोपी को जल्द दबोचने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें- लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा- एक अरेस्ट, हरियाणा के मेवात से जुड़ा निकला कनेक्शन

Last Updated : Apr 11, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.