बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर एक कपड़ा दुकानदार के घर में घुसकर मारपीट की गई है. इस घटना में कपड़ा व्यवसायी सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. जिसमें कपड़ा दुकानदार की पत्नी, दो बेटी और एक बेटा शामिल है. व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि बदमाशों ने जमीन खरीदने पर रंगदारी के रूप में पांच लाख नहीं देने पर देसी कट्टा और लोहे के रॉड से हमला किया है.
बेगूसराय में दुकानदार से रंगदारी: घटना बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया स्थित पटेल चौक की है. बीती शाम घटी इस घटना में घायल सभी का इलाज सबसे पहले बलिया पीएचसी में कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आज बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. सभी घायल की पहचान छोटी बलिया पटेल चौक के रहने वाले कमल किशोर दास, पत्नी मधु कुमारी और पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है.
जमीन को लेकर मांगी रंगदारी: घायल कमल किशोर दास ने बताया है कि उनके द्वारा पटेल चौक पर एक जमीन खरीदी गई थी. तभी से उनसे जमीन के बदले पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. पैसा नहीं देने पर अक्सर उनके और उनके परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में बीती शाम घर में घुसकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए बदमाशों ने देसी कट्टा और लोहे के रोड से हमला कर दिया. जिससे उनका सिर फट गया है.
"मैंने पटेल चौक पर एक जमीन खरीदी थी, उसे लेकर बदमाश काफी समय से रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी को लेकर वो मेरे घर में घुस गए, जहां उन्होंने सभी के साथ मारपीट की है. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं और मेरा सिर फट गया है."-कमल किशोर दास, घायल व्यवसायी
व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी: पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं इस घटना में घायल व्यवसायी के पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया कि "पटेल चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान है. आरोपियों के द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. इसी सिलसिले में हमला किया गया है. जिसका विरोध करने पर मेरे पिता, मां और दो बहनों को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया." फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा बलिया थाना पुलिस को दी गई है.