चंडीगढ़/मुंबई: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने और उनके पनवेल फार्महाउस की रेकी करने के आरोपी शूटर सुखबीर उर्फ सुक्खा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सुक्खा को शुक्रवार को पनवेल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस सुक्खा से कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी.
हरियाणा से गिरफ्तार हुआ सुक्खा
सुखबीर उर्फ सुक्खा को महाराष्ट्र पुलिस ने हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आरोप है कि उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहा था. इसी सिलसिले में उसने सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी भी की थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या के लिए सुक्खा को सुपारी दी थी. सुक्खा के ऊपर सलमान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी और हथियार मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी थी.
#WATCH | Salman Khan farmhouse case | Accused Sukha was produced in Panvel court today and he has been remanded to 4 days police custody#Maharashtra pic.twitter.com/wFfeDImKYp
— ANI (@ANI) October 18, 2024
पनवेल फार्म हाउस की रेकी की थी
मुंबई की पनवेल पुलिस ने पिछले गुरुवार को हरियाणा के पानीपत जिले से लॉरेंस बिश्नोई के कथित शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि सुक्खा सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी की थी और सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में शामिल था. मुंबई पुलिस सुक्खा को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई. शुक्रवार को उसे पनवेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया.
हरियाणा से जुड़े हैं बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाबा सिद्दी की हत्या करने वालों में एक आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह कैथल जिले का रहने वाला है.