लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तड़के सुबह नाबालिग एक युवक के साथ पैदल जाते हुए देखी गई. वहीं कॉल डिटेल में नाबालिग के देर रात और सुबह एक युवक के कई बार बात करने की भी बात सामने आई है. पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप का आरोप संदिग्ध है. वहीं पीड़ित की उम्र की जांच के लिए भी पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण करा रही है.
दरअसल, नाबालिग के घर वालों ने एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें नाबालिग के हाथ पैर बंधे थे और उसके कपड़े भी खून से सने थे. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल लेकर गए थे और फिर घटना की सूचना पुलिस को दी थी. परिजनों का आरोप था कि, उनकी बेटी को सुबह चार बजे घर के बाहर से स्प्रे डालकर तीन लोगों ने किडनैप किया था और फिर गैंगरेप कर मरणासन्न हालत में खेत में फेंक कर फरार हो गए थे. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी. इसी दौरान उन्हें सीसीटीवी फुटेज में किशोरी एक युवक के साथ जाते हुए देखी गई.
हालांकि परिजनों के आरोप पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया था. लेकिन दोनों के गैंगरेप में शामिल होने के कोई भी सबूत नहीं मिले थे. पुलिस का दावा है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया गया है और आरोपी पीड़ित का परिचित है.
परिजनों का कहना है कि पीड़ित नाबालिग की उम्र 14 साल है जबकि पुलिस का दावा है कि किशोरी एक ही क्लास में कई बार फेल होने के चलते परिजन उसे 8वीं की छात्रा बता रहे हैं. पुलिस का दावा है कि पीड़ित की उम्र ज्यादा है और उसकी उम्र के लिए पुलिस उसका मेडिकल टेस्ट भी करा रही है. हालांकि जांच के बाद परिवार वालों ने भी चुप्पी साध ली है.
वहीं इस घटना के बाद सियासत भी तेज हुई थी. मंगलवार को लोहिया से झलकारी बाई हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भेजी गई किशोरी और उसके परिजनों से मिलने और आश्वासन देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष अजय राय भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: भदरसा गैंग रेप कांड; गवाही देने नहीं कोर्ट नहीं पहुंच सकी पीड़िता, अब कल होगी सुनवाई